28.1 C
Bhopal
March 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नपा गाडरवारा निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा संपन्न,6 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र हुए निरस्त

नपा गाडरवारा निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा संपन्न,6 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र हुए निरस्त

गाडरवारा। गत दिवस स्थानीय अनुविभागीय कार्यालय (राजस्व) में नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के अंतर्गत नगरपालिका परिषद गाडरवारा के 24 वार्डो में पार्षद पदों के निर्वाचन हेतू अभ्यर्थियो द्वारा दाखिल किए गए नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का कार्य रिटर्निंग अधिकारी सृष्टि देशमुख गौड़ा की उपस्थिति में सुबह 10:30 बजे से शुरू होकर देर शाम तक चला । नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा में 3 पुरूष अभ्यर्थियों जिनमे शहीद भगत सिंह वार्ड से बसंत तपा, चावड़ी वार्ड से अखिलेश राय , पटैल वार्ड से मेघराज कोरी का प्रथम नामांकन स्वीकार होने से उनके द्वारा जमा द्वितीय नामांकन खारिज किए गए। इसके अलावा संवीक्षा के दौरान बीजासेन वार्ड से श्रीमती जया सोनी, राजीव वार्ड से शकुन बाई एवं निरंजन वार्ड से रजनी का आवेदन जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत न करने के चलते खारिज किये गए। संवीक्षा उपरांत 6 नामांकन खारिज होने के बाद 24 वार्डो के लिए 37 पुरूष एवं 47 महिलाओं सहित कुल 84 अभ्यर्थियो के नामांकन विधिमान्य रूप से सही पाए गए है। संवीक्षा के बाद अब नगर गाडरवारा के 24 वार्डो में पार्षद पद हेतु चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या गांधी वार्ड से 3, राजेन्द्रबाबू वार्ड से 4, इंदिरा वार्ड से 3, आजाद वार्ड से 3, महाराणा प्रताप वार्ड से 8, कामथ वार्ड से 3, भामा वार्ड से 5, हनुमान वार्ड से 3, लक्ष्मीबाई वार्ड से 3, सुभाष वार्ड से 3, शहीद भगत सिंह वार्ड से 4, माता वार्ड से 6, चावड़ी वार्ड से 2, राधावल्लभ वार्ड से 3, बीजासेन वार्ड से 1, राजीव वार्ड से 2, जवाहर वार्ड से 4, जगदीश वार्ड से 3, विवेकानंद वार्ड से 3, निरंजन वार्ड से 4, शिवाजी वार्ड से 4, शास्त्री वार्ड से 2, पटैल वार्ड से 4 एवं नरसिंह वार्ड से 4 हो गई है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के दौरान अभ्यर्थियो एवं नपा निर्वाचन से कर्मचारियों की उपस्तिथि उल्लेखनीय रही। उल्लेखनीय है कि अभ्यर्थिता से नाम वापिस लेने की अंतिम तिथि 22 जून दोपहर 3 बजे तक निर्धारित की गई है।

Aditi News

Related posts