37.1 C
Bhopal
April 25, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर डमरू घाटी में हुआ आयोजन ,उपसचिव एवं एसडीएम सहित समस्त विभागो के कर्मचारी हुए शामिल 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर डमरू घाटी में हुआ आयोजन ,उपसचिव एवं एसडीएम सहित समस्त विभागो के कर्मचारी हुए शामिल 

गाडरवारा। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 21 जून को 8 वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन शिवधाम डमरू घाटी परिसर में आयुष विभाग के उपसचिव नागार्जुन बी गौड़ा एवं एसडीएम सृष्टि देशमुख गौड़ा सहित समस्त विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया। विदित हो कि इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम “मानवता के लिए योग” रखी गई थी । सुबह से शुरू विशेष योग सत्र में सभी ने सामूहिक सूर्य नमस्कार , विभिन्न प्राणायाम, योगासन किए। इस अवसर पर एसडीएम सृष्टि देशमुख गौड़ा, डॉ विजय ठगेले एवं उमा ठाकुर से विभिन्न योगासनों की जानकारी दी। इस अवसर पर नागार्जुन बी गौड़ा ने कहा कि शरीर को निरोगी बनाये रखने के लिए सभी को प्रतिदिन योग करना चाहिए। एसडीएम सृष्टि देशमुख गौड़ा ने कहा कि व्यस्तता से परिपूर्ण जीवन मे हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हमे विभिन्न प्राणायाम करना चाहिए एवं दूसरों को भी योग करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस मौके पर कार्यक्रम के अंत मे नपा सीएमओ जयश्री चौहान ने सभी का उपस्थिति के लिए आभार जताया। कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Aditi News

Related posts