37.1 C
Bhopal
April 20, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिहपुर, जिला मुख्यालय सहित विकासखंड की समस्त विद्यालयों में अंतराष्ट्रीय विश्वयोग दिवस संपन्न,जिले में लगभग 81 हजार ने की अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में सहभागिता 

जिला मुख्यालय सहित विकासखंड की समस्त विद्यालयों में अंतराष्ट्रीय विश्वयोग दिवस संपन्न,जिले में लगभग 81 हजार ने की अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में सहभागिता

नरसिहपुर:_विगत दिवस कलेक्टर रोहित सिंह द्वारा आठवें अंतर्राष्ट्रीय विश्वयोग दिवस पर अधिक से अधिक सहभागिता हेतु जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन एवम् समस्त प्राचार्यों को निर्देश दिए गए थे जिसके परिपालन में जिले के समस्त विद्यालयों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम हेतु प्रातः 600 बजे से सामूहिक योगाभ्यास की तैयारी की गई। इसके उपरांत मुख्यमंत्री जी के संदेश का बाद प्रसारण

स्मार्ट टीवी पर 6-30 , 6.45 बजे तक एवं प्रधानमंत्री के संदेश का प्रसारण समय 6.40AM से 7.00 बजे प्रातः निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आठवें अन्तर्राष्ट्रिय विश्वयोग दिवस के कार्यक्रम जिले की शैक्षणिक संस्थाओं पर आयोजित किये गये।

जिला स्तर का मुख्य कार्यक्रम नरसिंह मन्दिर परिसर, असेबली हाल एवं एमएलबी . स्कूल में सम्पन्न हुए | नरसिंह मंदिर प्रांगण नरसिंह मन्दिर परिसर में कलेक्टर रोहित सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ संजय सोनवणे,जिला खेल प्रभारी , देवेश वैद्य, जिला योग प्रभारी देवेन्द्र ढीमोले, व्यायाम शिक्षक , पंकज नेमा, आयुष विभाग, पतंजलि योग पीठ की सहभागिता के साथ कार्यक्रम में लगभग 700 से अधिक लोगों ने भाग लिया। इसमें एस. डी. एम. स्कूले से 300 छात्राएँ तलापार हा. स्कूल एवं तलापार शाοमा. शाला से 200 बच्चों ने भाग लिया। तलापार के छात्र-छात्राओं ने मंच पर योग किया गया एवम् कार्यक्रम का संचालन दीपक अग्निहोत्री द्वारा किया गया।

*असेंबली हाल*

जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन, योजना अधिकारी जी के नायक की उपस्थिति में उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य तथा स्टाफ एवं लगभग 258 छात्रों ने भाग लिया। इसमें भी शा.15 तलापार के छात्रों ने मंच पर योग कराया साथ में विकासखण्ड योग प्रभारी श्रीम‌ती सुमित्रा ठाकुर का सहयोग रहा। एमएलबी स्कूल में संस्था प्राचार्यश्रीमती विनीता पांडे, व्यायाम शिक्षिका सुश्री अजिता वर्मा, स्टाप एवं छात्राएँ -300 लगभग में भाग लिया /ML.B स्कूल में ही चावरा विद्यापीठ के लगभग 50 छात्रों ने खेल शिक्षक राकेश सोनी के साथ में योग के कार्यक्रम में भाग लिया। जिले में लगभग 81 हजार से भी ज्यादा लोगों ने किया एक साथ योगा किया ।जिले के प्रत्येक विकासखण्डों के विकासखण्ड योग प्रभारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के प्रत्येक विद्यालयों मेंजिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन के निर्देशन में योग क्लब प्रभारियों के द्वारा कक्षा 7 वीं से 12वीं तक के छात्रों द्वारा योग कार्यक्रम में सहभागिता दी गई।

विकासखण्ड गोटेगाव से हेमराज दुबे योग प्रभारी ने बताया कि गोटेगाँव में लगभग 13,000 से भी अधिक छात्र छात्राओं ने योग के कार्यक्रम में भाग लिया विकासखण्ड योग प्रभारी नरसिंहपुर श्रीमति सुमित्रा ठाकुर ने बतायाकि नरसिंहपुर विकासखण्ड में लगभग 15,000 हजार छात्र छात्राओं ने योग के कार्यक्रम में भाग लिया।

विकासखण्ड योग प्रभारी करेली विवेक मिश्रा ने बताया कि करेली विकास खण्ड में लगभग 13000 हजार लोगों ने योग कार्यक्रम में में भाग लिया |

विकासखण्ड योग प्रभारी चावरपाठा अजय शर्मा ने बताया कि विकासखण्ड में लगभग 12.000 हजार लोगों ने विकासखण्ड योग प्रभारी चीचली संतोष कुमार कौरव ने बताया कि चीचली विकास खण्ड में लगभग 14000 हजार लोगों ने योग के कार्यक्रम में भाग लिया ।

विकास खण्ड योग प्रभारी सोईखेड़ा विनय रावत से प्राप्त जानकारी अनुसार सांईखेड़ा विकासखण्ड में लगभग 14000 हजार लोगों ने योग किया |

जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन द्वारा जिले की शैक्षणिक संस्थाओं में अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस मनाने हेतु विधिवत टीम का गठन किया गया था । जिसमें विकासखंड योग प्रभारी सहित सहायक विकास खण्ड योग प्रभारी श्रीमती अभिलाषा स्थापक प्रयोग शाला शिक्षक शास. नवीन उ.मा.वि. मिढवानी पंकज नेमा, व्यायाम निदेशक शास. उ.मा.वि.डांगीढाना,श्रीमती संयोगिता शिवहरे, माध्य. शि. शास. राघव कृषि उ.मा.वि.बोहानी,श्रीमती विद्या नामदेव, माध्य. शि. शास. उ. मा. वि.निवारी पान,श्रीमती जया गुप्ता, माध्य. शि0शास रानी अवंती बाई लोधी कन्या हाई स्कूल गोटेगाँव, श्रीमती चित्रा पाण्डेय, माध्य. शिक्षक शास. उ. मा.वि. बसुरिया का सहयोग रहा। विश्व योग दिवस पर समस्त विकास खंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड स्त्रोत समन्वयक बीएसी,जनशिक्षकों सहित शिक्षक शिक्षिकाओं, पालकों गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

Aditi News

Related posts