25.1 C
Bhopal
April 20, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, आरटीई अंतर्गत दस्तावेजो का सत्यापन चीचली ब्लॉक में जारी

आरटीई अंतर्गत दस्तावेजो का सत्यापन चीचली ब्लॉक में जारी

गाडरवारा। जन शिक्षा केंद्र शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चीचली में निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत कमजोर एवं वंचित समूह के बच्चों के निशुल्क प्रवेश हेतु संबंधित दस्तावेजों का सत्यापन इन दिनों किया जा रहा है। संस्था के प्राचार्य प्रतुल इंदुरख्या के मार्गदर्शन एवम बीआरसी डी के पटैल के निर्देशन में मेंटर शिक्षकों सत्यम ताम्रकार, धीरज जसाठी, दीपक मेहरा, अमित बेलवंशी के द्वारा अभी तक 73 छात्र छात्राओं के दस्तावेजों का सत्यापन किया जा चुका है। विदित हो कि चीचली विकासखंड के अंतर्गत जन शिक्षा केंद्र उत्कृष्ट विद्यालय चीचली, सूखाखैरी, तेंदूखेड़ा, बारहाबड़ा, सालीचौका, कठौतिया, शाहपुर, करपगाव में भी यह सत्यापन कार्य जारी है। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश शासन राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशों के परिपालन में संचालित संमस्त मान्यता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों की सबसे छोटी कक्षा में 25% छात्र छात्राओं को निशुल्क प्रवेश दिया जाता है।

Aditi News

Related posts