37.1 C
Bhopal
March 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र के जरिये किया मतदान 

निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र के जरिये किया मतदान

गाडरवारा। गत दिवस नगरीय निर्वाचन 2022 के अंतर्गत नगरपालिका परिषद गाडरवारा के 23 वार्डो में पार्षद पदों के निर्वाचन के लिए निर्वाचन ड्यूटी में संलग्न शासकीय कर्मचारियों ने स्थानीय तहसील कार्यालय पहुँचकर निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र (ईडीबी) के जरिये मतदान किया। शनिवार को मतदान सुबह 9 बजे से शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक चला । उल्लेखनीय है कि नगरपालिका परिषद गाडरवारा में 23 वार्डो में पार्षद पदों के निर्वाचन हेतु कुल 84 निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र जारी किए गए थे जिनमें से 79 शासकीय कर्मचारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । शेष रहे 5 कर्मचारियों को पोस्ट ऑफिस के जरिये निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र भेजे जा रहे है जो अपना मत अंकित कर लिफाफे को सीलबंद कर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय को भेजेंगे। निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र के जरिये मतदान के कार्य मे तहसीलदार राजेश मरावी के निर्देशन में प्राचार्य एम के चक्रवर्ती, ए के रघुवंशी, सहायक राजस्व निरीक्षक प्रवीण सोनी, कमलेश गुप्ता, अभिषेक सोनी, शिवानी नामदेव आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

Aditi News

Related posts