34.8 C
Bhopal
March 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नपा गाडरवारा के पार्षद पदों के लिए मतदान 6 जुलाई को  58 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान 

नपा गाडरवारा के पार्षद पदों के लिए मतदान 6 जुलाई को

58 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान

गाडरवारा। नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के अंतर्गत नगरपालिका परिषद गाडरवारा के 23 वार्डों में पार्षद पदों के निर्वाचन हेतु 6 जुलाई दिन बुधवार को 58 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान किया जाएगा। विदित हो कि नगर के गाँधी वार्ड के लिए स्टेशन प्राथमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक 1, 2 एवं प्राथमिक शाला भवन पतलोन, राजेन्द्र बाबू वार्ड के लिए प्राथमिक शाला भवन इमलिया, कार्यालय लोक निर्माण भवन एवं वन विभाग , इंदिरा वार्ड के लिए कृषि उपज मंडी मीटिंग कक्ष एवं कृषि उपज मंडी कार्यालय भवन, आज़ाद वार्ड के लिए सामुदायिक भवन(बीटीआई), भू संरक्षण विभाग एवं मंगल भवन(प्रतिभा कॉलोनी), महाराणा प्रताप वार्ड के लिए आदित्य पब्लिक स्कूल के कक्ष क्रमांक 1, 2 और 6 , कामथ वार्ड के लिए नालंदा विद्यापीठ के कक्ष क्रमांक 1 और 2, भामा वार्ड के लिए शासकीय आदर्श उ मा विद्यालय के कक्ष क्रमांक 1 और 2, हनुमान वार्ड के लिए शासकीय कन्या उ मा विद्यालय के कक्ष क्रमांक 1 और 2, रानी लक्ष्मीबाई वार्ड के लिए नपा भवन जलप्रदाय शाखा एवं लोक निर्माण विभाग (नपा), सुभाष वार्ड के लिए शासकीय गंज प्राथमिक शाला कक्ष क्रमांक 1 और 2, भगत सिंह वार्ड के लिए टाउन प्राथमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक 1 औऱ 2, माता वार्ड के लिए नपा मंगल भवन एवं नपा कार्यालय , चांवड़ी वार्ड के लिए शासकीय कन्या नवीन विद्या भवन कक्ष क्रमांक 1 और 2 , राधावल्लभ वार्ड के लिए किसानी प्राथमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक 1 और 2, राजीव वार्ड के लिए कक्ष क्रमांक 1, 2 , 3 और 4 , जवाहर वार्ड के लिए गंज प्राथमिक शाला के अतिरिक्त कक्ष 1 और 2, जगदीश वार्ड के लिए शासकीय महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कक्ष क्रमांक 1, 2 , 4 और ऑडिटोरियम, विवेकानंद वार्ड के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के हॉल, कक्ष क्रमांक 9, दक्ष इंटरनेशनल स्कूल के कक्ष क्रमांक 1, 2 और 4, निरंजन वार्ड के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी जल परीक्षण प्रयोगशाला रॉयल्टी आफिस के सामने , शिक्षा गारंटी केंद्र केवट टोला चिरहकलां एवं नवीन भवन, शिवाजी वार्ड के लिए अनुसूचित जाति बालक छात्रावास बायपास रोड के कक्ष क्रमांक 1और 2 , शास्त्री वार्ड के लिए पुत्री शाला भवन के कक्ष क्रमांक 1 और 2, पटैल वार्ड के लिए शासकीय कन्या नवीन विद्या भवन के कक्ष क्रमांक 3 और 4 एवं नरसिंह वार्ड के लिए किसानी प्राथमिक शाला भवन के कक्ष क्रमांक 3 और 4 को मतदान केंद्र बनाया गया है। विदित हो कि इस बार गांधी वार्ड की स्टेशन प्राथमिक शाला कक्ष क्रमांक 1 औऱ 2 को पिंक बूथ बनाया गया है।

Aditi News

Related posts