28.1 C
Bhopal
March 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

करेली,पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव द्वारा ‘‘कर्मठ पुलिस’’ कार्यक्रम के तहत थाना करेली मे पदस्थ साहसिक एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले 06 अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया

पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव द्वारा ‘‘कर्मठ पुलिस’’ कार्यक्रम के तहत थाना करेली मे पदस्थ साहसिक एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले 06 अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया पुरस्कृत।

करेली।दिनांक 07 जुलाई 2022 को थाना करलेी में पदस्थ प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र शर्मा की डियूटी शासकीय वाहनों को जिले की सीमा तक छोडने हेतु लगी हुयी थी जो आपनी डियूटी के उपरान्त वापस थाना करेली की ओर आ रहे थे इसी पकार डॉयल-100 वाहन मे डियूटीरत आरक्षक शोभित मिश्रा एवं वाहन चालक पुनीत वर्मा की भी डियूटी के दौरान बरमान मे नर्मदा नदी पर बने पुराने सतधारा पुल पर एक महिला जो कि अपने पिता के साथ माटरसाईकिल से जा रही थी अचानक पुल की रेलिंग पर कर नदी मे कूदने लगी इसी दौरान प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र शर्मा द्वारा उसका हाथ पकड लिया साथ ही डॉयल-100 में डियूटीरत आरक्षक शोभित मिश्रा एवं पायलट पुनीत वर्मा की मदद से सूझबूझ, हिकमत अमली एवं साहस के साथ उसे बाहर निकालकर उसकी जान बचाने में सफलता प्राप्त हुयी।
इसी प्रकार दिनांक 07 जुलाई 2022 को ही थाना करेली अंतर्गत रेल दुर्घटना में मुत हुए अज्ञात व्यक्ति की की सूचना प्राप्त होते ही थाना करेली में पदस्थ उप निरीक्षक सियराम परिहार, आरक्षक राजेश बागरी, आरक्षक रिषभदास एवं आरक्षक विजय वासुकी द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए घटना स्थल पहुचकर मुतक की पहचान के प्र्रयास किए गए किंतु उसकी जानकारी प्राप्त नही हो सकी इसके उपरान्त उक्त अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा मृतक का पंचनाम तैयार कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। अज्ञात मृतक की पहचान न हो सकने और न ही उसके परिजनो के संबंध में जानकारी प्राप्त न होने से मानवीयता की दृष्टि से पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा उसका स्वयं अंतिम संस्कार किया गया है।
‘कर्मठ पुलिस’’ कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव द्वारा कर्मचारियों को किया गया प्रशस्ति पत्र प्रदान:-
थाना करेली में पदस्थ उप निरीक्षक सियाराम परिहार, प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र शर्मा, आरक्षक राजेश बागरी, आरक्षक रिषभदास, आरक्षक विजय वासुकी, आरक्षक शोभित मिश्रा एवं डॉयल-100 चालक पुनीत वर्मा द्वारा किए गए उल्लेखनीय एवं साहसिक कार्य हेतु पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाकर उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय एवं साहसिक कार्यो की सराहना भी की गयी है।

Aditi News

Related posts