35.1 C
Bhopal
April 25, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

इंदौर,सुनसान इलाकों में राह चलते महिलाओं से मोबाइल फोन छीनने वाले दो बदमाश इंदौर पुलिस की गिरफ्त में

इंदौर। शहर चोरी/नकबजनी, मोबाइल चोरी/लूट आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु इन घटनाओं में संलिप्त सक्रिय बदमाशों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के लिए पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर श्री मनीष कपूरिया ने इंदौर पुलिस को निर्देशित किया है। इन निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन -2 श्री संपत उपाध्याय के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 2 श्री राजेश व्यास व प्रभारी सहायक पुलिस आयुक्त विजय नगर श्री भूपेंद्र सिंह के नेतृत्‍व में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना विजय नगर ने राह चलते लोगों से मोबाइल छीनने वाले दो बदमाशों को पकड़ा हैं।

पांच जुलाई को विजय नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि शहीद पार्क के पीछे खाली मैदान में कुछ लोग चोरी के मोबाइल बेचने की फिराक में है। सूचना पर थाना प्रभारी विजय नगर रवींद्र सिंह गुर्जर एवं टीम ने मुखबिर के बताए स्‍थान से ने रोहित उर्फ बाबू पिता राधेश्याम (19) निवासी खजराना एवं एक विधि विरुद्ध बालक उम्र 17 वर्ष को पकड़ा। मौके से इनके साथी मन्नू वर्मा निवासी निरंजनपुर तथा रविंद्र उर्फ जादू निवासी लसूडिया फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपी के पास से एक चाकू, पेचकस, सात मोबाइल फोन और अन्य औजार मिले जिन्हें विधिवत जप्त किया गया है।

पूछताछ में रोहित और उसके अपचारी साथी ने बताया कि वे लोग सुनसान रास्ते पर पैदल जाने वाली महिलाओं के हाथ से मोबाइल फोन छीन लेते थे। इसके अलावा चोरी की वारदात को भी अंजाम देते थे। वे अपने दोस्तों की गाड़ी मांग कर लाते तथा गाड़ी की नंबर प्लेट निकाल कर फर्जी नंबर लगाकर वारदात को अंजाम देते थे।

Aditi News

Related posts