32.1 C
Bhopal
March 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा शिक्षक ही बनाते है छात्रो का बेहतर भविष्य– जे एस विल्सन 

शिक्षक ही बनाते है छात्रो का बेहतर भविष्य– जे एस विल्सन

गाडरवारा। देश मे छात्र छात्राओं के व्यक्तित्व को उज्ज्वल बनाने एवं उनके पढ़ाई के स्तर को ऊंचा उठाने में हमेशा से ही शिक्षको की अग्रणी भूमिका रही है। शिक्षको द्वारा ही छात्र छात्राओं को बेहतर ज्ञान देकर उनके भविष्य को संवारने का कार्य किया जाता है। शासकीय सेवा में पदस्थापना, स्थानांतरण एवं सेवानिवृति एक प्रक्रिया है इससे सभी को गुजरना पड़ता है। आज इस संकुल से सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक समाज मे अच्छे धार्मिक एवं रचनात्मक कार्य करें। उपरोक्त विचार जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन ने तहसील गाडरवारा के चीचली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम करपगांव की शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में गुरुपूर्णिमा के अवसर पर संकुल की अधीनस्थ शालाओं से सेवानिवृत्त हो रहे सहायक शिक्षको निर्मला शर्मा, झलकन सिंह पटैल , गोकल प्रसाद कौरव, हरिगोविंद शर्मा एवं रामगोपाल कौरव के विदाई समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच अखिलेश जयवार ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बीआरसी डी के पटैल , प्राचार्य व्ही के कौरव, रामू सिंह मरावी मौजूद रहे। कार्यक्रम में अतिथियों एवं सेवानिवृत शिक्षको का स्वागत प्राचार्य सुनील श्रीवास्तव सहित शिक्षको ने किया । कार्यक्रम का मंच संचालन सहायक शिक्षक अनंत स्वामी ने किया। कार्यक्रम में स्वाति तिगनाथ, सुनीता सोनी, रेखा पारधी, मोहिनी विश्वकर्मा, सरोज साहू, विजया पटैल, रजनीलता सिसोदिया, अंजना चौहान, प्रियंका विश्वकर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts