32.1 C
Bhopal
April 24, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, न्यायालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन 56 लोगों ने किया रक्तदान,56 यूनिट ब्लड

न्यायालय परिसर गाडरवारा में रक्तदान शिविर का आयोजन 56 लोगों ने किया रक्तदान,56 यूनिट ब्लड

गाडरवारा / मौका दीजिये अपने खून को किसी की रगों में बहने का , ये लाजबाव तरीका है कई जिस्मों में जिन्दा रहने का रक्तदान एक महादान है , जो अनगिनत लोगों की जिन्दगियों को बचाता है जिनका दानदाता से कोई संपर्क और सबंध न भी हो , यह समाज के प्रति सेवा का उच्च भाव है । इसी तारतम्य में माननीय म.प्र . राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशन में एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर श्री एम . के . शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में प्राधिकरण के सचिव श्री विवेक बुखारिया के समन्वयन से तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा द्वारा आज तहसील न्यायालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर के सफल आयोजन हेतु तहसील विधिक सेवा समिति की अध्यक्ष डॉ . श्रीमती अंजली पारे के प्रयास से 56 व्यक्तियों द्वारा रक्तदान किया गया । आज रक्तदान कार्यक्रम में मात्र शक्ति का महत्वपूर्ण योगदान रहा । इस अवसर पर डॉ . पारे ने कहा कि माता जीवनदायिनी होती है और वह मात्र अपनी संतान में ही नहीं अपनी ममता से निर्जीव में भी प्राणों का संचार करती है जिसका उदाहरण आज तहसील न्यायालय परिसर मे महिलाओं द्वारा रक्तदान में सक्रिय भागीदारी से प्रमाणित होता है और महिलाओं के लिये प्रेरणादाई है कि मात्र महिला होना किसी व्यक्ति को रक्तदान करने हेतु निर्योग्य नहीं नहीं बना देता है । अतः महिलाओं को भी इस पुण्य प्रयोजन हेतु आगे आना चाहिये । उल्लेखनीय है कि आज के कार्यक्रम में महिलाओं के प्रतिनिधित्व के दृष्टिगत उनके उत्साहवर्धन हेतु एस.डी.एम. श्रीमती सृष्टि देखमुख उपस्थित रहीं , जिनके द्वारा महिलाओं को रक्तदान हेतु प्रोत्साहित किया गया । इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती जयश्री चौहान ने स्वयं रक्तदान कर महिलाओं के समक्ष यह उदाहरण प्रस्तुत किया कि रक्तदान से स्त्रियों के शरीर में किसी भी भांति की कोई रक्त की कमी नहीं होती है । श्रीमती चौहान ने इस अवसर पर यह बताया कि वह नियमित रक्तदाता होने के पश्चात भी पूर्णतः स्वस्थ एवं सक्रिय हैं । इसके अतिरिक्त विभिन्न एन.जी.ओ. समाजसेवी संस्थाओं से भी 07 महिलाओं ने उपस्थित होकर रक्तदान किया । शिविर में आज 16 , व्यक्तियों द्वारा प्रथम बार स्वप्रेरणा से रक्तदान किया गया !

अधिवक्ता पुलिसकर्मियों ने स्वप्रेरणा से किया रक्तदान

न्यायालय परिसर में अपने निजी कार्यो से उपस्थित 05 पक्षकारों द्वारा स्वप्रेरणा से रक्तदान किया गया । शिविर में अधिवक्ता श्री आशीष दीक्षित प्रथम रक्तदाता रहे तथा 20 अधिवक्तागण द्वारा रक्तदान किया गया , जिसमें सबसे वरिष्ठ अधिवक्ता श्री जे.पी. दुबे ने भी रक्तदान किया गया । इसके साथ ही आरक्षी केन्द्र गाडरवारा से 04 पुलिस कर्मियों ने भी उपस्थित होकर रक्तदान किया।

दंपत्ति ने किया रक्तदान दीक्षित ने जन्मदिन को बनाया यादगार किया रक्तदान

न्यायालय परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में पति – पत्नि दिनेश गूजर एवं श्रीमती प्रिया गूजर ने साथ में रक्तदान किया , जिसमें श्री दिनेश गूजर ने 40 वीं बार रक्तदान किया है । शिविर में श्री राजेश सोनी ने स्वप्रेरणा से रक्तदान किया । यह उनका 83 वीं बार रक्तदान था साथ ही जन्मदिन को यादगार बनाते शिवम दीक्षित ने आज अपने जन्मदिन पर स्वप्रेरणा से उपस्थित होकर रक्तदान किया ।

नगर पालिका अधिकारी ने किया रक्तदान

नगर पालिका परिषद की मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती जयश्री चौहान ने रक्तदान कर अंतिम रक्तदाता रहीं ।

इनकी रही उपस्थिति

विधिक सेवा समिति द्वारा आयोजित शिविर में अधिवक्तागण श्री वृन्दावन सिंह राजपूत , श्री सुनील गूजर , श्री नितिन अग्रवाल , श्री वीरेन्द्र कौरव , श्री मनोज सोनी , श्री शुभम श्रीवास्तव , श्री शैलेन्द्र वर्मा , श्री विकांत कौरव , श्री लोकेश राय , श्री कमलेश लोधी , श्री हेमराज अहिरवार , श्री सतीष तिवारी , श्री दिनेश वर्मा , श्री सुधीर सोनी , श्री अशोक नौरिया के द्वारा स्वप्रेरणा से रक्तदान किया गया । कार्यक्रम में में प्रथम जिला एवं अति सत्र न्यायाधीश श्री संजय वर्मा एवं अन्य न्यायाधीशगण श्रीमती आरती ढीगरा , सुश्री भानू पंडवार , श्रीमती भारती केशरी , सुश्री हिमांशी ठाकुर तथा तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री सर्वेश शर्मा , उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र अग्रवाल , सचिव श्री महेन्द्र त्रिपाठी , सहसचिव श्री आशुतोष विश्वकर्मा एवं समस्त पदाधिकारीगण एवं अधिवक्तागण एवं अपर लोक अभियोजक श्री पवन अग्रवाल एवं पैरालीगल वालंटियर श्री शेख रहीम , श्री रामकृष्ण राजपूत , श्री अखिलेश सोनी एवं जिला चिकित्सालय से श्री आर . के . नावकर एवं सिविल अस्पताल गाडरवारा से डॉ . श्रीमती बबीता सिंह एवं उनकी टीम की सक्रिय भूमिका रही ।

Aditi News

Related posts