31.1 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,शाला परिसर को हरा भरा बनाने हेतु लगाये गये पौधे 

शाला परिसर को हरा भरा बनाने हेतु लगाये गये पौधे

गाडरवारा / माननीय म.प्र . राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण , जबलपुर के आदेशानुसार एवं माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष महोदय , श्री एम ० के ० शर्मा , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर के निर्देशानुसार कन्या नवीन शाला गाडरवारा में अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा डॉ ० श्रीमति अंजली पारे द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश गाडरवारा की उपस्थिति में वन विभाग के सहयोग से शाला परिसर में तरह तरह के पौधों का रोपण किया गया । समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों ने भी जीवन में कम से कम एक पौधा लगाने एवं उसके वृक्ष बनने तक उसकी सुरक्षा करने का संदेश दिया । इस अवसर पर उपस्थित जनों ने परिसर में पौधों का रोपण किया एवं लगभग 20 फलदार , छायादार वृक्षों के पौधे हेतु छात्रों को प्रदान किए गए । वही वृक्षारोपण के अभियान को सफल बनाने में शासकीय पी ० जी ० कॉलेज गाडरवारा के प्राचार्य डॉ ० श्री ए ० के ० जैन का जन्मदिवस होने पर उनके द्वारा पौधारोपण कर जन्मोत्सव मनाया गया तथा वन विभाग के कर्मचारीगण द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक एवं छात्रों को वायुदूत ( अंकुर ) एप की जानकारी दी गई । इस अवसर पर शाला प्राचार्या श्रीमति आरती पाठक एवं उनका समस्त स्टॉफ एवं विद्यालय से समस्त स्टॉफ एवं विद्यार्थीगण एवं पैरालीगल वॉलेंटियर्स श्री शेख रहीम , श्री अखलेश सोनी उपस्थित रहे ।

Aditi News

Related posts