35.1 C
Bhopal
March 29, 2024
ADITI NEWS
राजनीति

रहमा एवं झामर में लगातार अनिश्चितकालीन धरना जारी।

रहमा एवं झामर में लगातार अनिश्चितकालीन धरना जारी।
लगातार 6 माह से जनसमस्याओं के निराकरण करने की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना जारी,मध्यप्रदेश किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष रामनारायण कुररिया का अनिश्चितकालीन धरना स्थलों का दौरा कार्यक्रम।
4 फरवरी2022 से लगातार किसान सभा द्वारा अनिश्चितकालीन धरना जारी है, ग्रामीणों द्वारा सतत संघर्ष करते हुए सोए हुए शासन प्रशासन को जनसमस्याओं के निराकरण करने के लिए मजबूर किया है।झामर एवं रहमा के ग्रामीण बीजेपी एवं कांग्रेश के बफादार कार्यकर्ता रहे लेकिन विगत7वर्षों से स्वीकृत सड़को का निर्माण नहीं करा सके।ग्रामीण किसान मजदूर एवं छात्र बरसात में कच्ची रास्ता कीचड़ में चलने मजबूर रहे, ग्रामीणों ने किसान सभा एवं सँयुक्त किसान मोर्चा के झंडे तले जनसमस्याओं के समाधान होने तक अपने ही गाँव मे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन एवं भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया जिसके तहत बीच में आमसभा,पुतले दहन जैसे कर्यक्रम भी किये गए।17 जून से रहमा बेलखेड़ी रोड का काम लगाने हुये मजबूर मध्यप्रदेस किसान सभा द्वारा लगातार 6 माह से रोड निर्माण कराये जाने सहित अन्य जनसमस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना रहमा एवं झामर में जारी है। , अभी तक बारहा से झामर का रोड धरने के एक माह बाद शुरू होकर डामरीकरण हो गया है, बसूरिया से लवासर रोड धरना प्रदर्शन शुरू होता उसके पूर्व कार्य आरंभ कर अभी जारी है, रहमा से बेलखेड़ी रोड जिसका2माह पूर्व एक सप्ताह में काम शुरू करने का आस्वासन अधिकारी एवं ठेकेदार दे गए थे जिसे लटकाते हुये17 जून से गिट्टी डालना शुरू करने मजबूर हुये हैं, इसके अलावा45हितग्राहियों का राशन हड़प करने पर धरना स्थल पर बांटने मजबूर होना पड़ा।ग्रामवासियों के संघर्ष से25एकड़ शासकीय भूमि का अतिक्रमण हटवाकर तालाब का निर्माण हो रहा है।रहमा से झामर मुख्यमंत्री सड़ क निर्माण की मांग सहित अन्य मांगे शेष है जो अधिकतर ग्राम पंचायत से जुड़ी हुई है, वर्तमान सरपंचों से इस दौरान बातचीत की जावेगी कोई हल नहीं निकलता है तो आगे उग्र आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।किसान सभा जनता के हक की लड़ाई के लिए हमेशा साथ है, संघर्षशील साथियों को क्रांतिकारी बधाई प्रेषित करते हैं।

Aditi News

Related posts