25.7 C
Bhopal
April 19, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

जबलपुर,अंकुर अभियान को दें गति- कलेक्टर

अंकुर अभियान को दें गति- कलेक्टर

बैठक के दौरान कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि पौधारोपण का यह अच्छा समय है। अत: अंकुर अभियान अंतर्गत पौधारोपण करें। एप डाउनलोड करें और फोटो अपलोड करें। अधिकाधिक संख्या में पौधारोपण कर अंकुर अभियान को सफल बनाये इसमें सभी की सहभागिता अनिवार्य है।

निजी एम्बुलेंस के रेट लिस्ट चस्पा करें- कलेक्टर
बैठक में आरटीओ से कहा गया कि अनफिट एम्बुलेंस पर कार्यवाही करें तथा निजी एम्बुलेंस के रेट लिस्ट चस्पा करायें ताकि मरीजों को या उनके परिजनों को भ्रम या असुविधा की स्थिति न रहे। इस दिशा में तत्परता से कार्य करने को कहा गया। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों से कहा कि खाद्यान्न पर्ची की समस्या न हो, इस दिशा में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करें। खाद्यान्न पर्ची के लिए यदि अपात्र हैं तो उनके कारण बतायें, साथ ही संबल योजना से लाभान्वित हितग्राहियों की जांच भी करें। बैठक में रक्तदान करने के संबंध में भी आवश्यक चर्चा कर कलेक्टर ने निर्देश दिये कि रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित करें और उन्हें रक्तदान के महत्व समझायें।

Aditi News

Related posts