23.1 C
Bhopal
April 25, 2024
ADITI NEWS
शिक्षासामाजिक

नरसिंहपुर , जिले के शिक्षकों को मिला ब्रेल लिपि व सांकेतिक भाषा का प्रशिक्षण

जिले के शिक्षकों को मिला ब्रेल लिपि व सांकेतिक भाषा का प्रशिक्षण

नरसिंहपुर। जिले के विशेष आवश्यकता वाले पूर्ण दृष्टिबाधित व मूक बधिर बच्चों को पढ़ाने के उद्देश्य से राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा भोपाल में सामान्य शिक्षकों के लिए ब्रेल लिपि एवं सांकेतिक भाषा का 8 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में प्रत्येक जिले से एक मोबाइल स्रोत सलाहकार और एक शिक्षक को प्रशिक्षित किया गया। जिले में सांकेतिक भाषा के प्रशिक्षण के लिए मोबाइल स्रोत सलाहकार श्रीमती रश्मि पटवा व शिक्षक श्रीमती रश्मि नेमा को और ब्रेल लिपि के लिए मोबाइल स्रोत सलाहकार श्री संजय सिंह एवं माध्यमिक शिक्षक श्रीमती सिया झारिया को प्रशिक्षित किया गया। ये शिक्षक जिले में उन शालाओं के शिक्षकों को ब्रेल लिपि एवं सांकेतिक भाषा सिखायेंगे, जहां पूर्ण दृष्टिबाधित एवं मूक बधिर बच्चे पढ़ रहे हैं। सामान्य शिक्षक यह प्रशिक्षण लेकर उक्त दिव्यांग बच्चों को आसानी से पढ़ा सकेंगे। यह प्रशिक्षण बच्चों और अभिभावकों को भी दिया जायेगा, ताकि शिक्षक स्कूल में और अभिभावक घर में आसानी से इन बच्चों को पढ़ा सकें और ये बच्चे शिक्षा की मुख्य धारा में शामिल हो सकें।

उल्लेखनीय है कि समग्र शिक्षा अभियान में समावेशित शिक्षा के अंतर्गत स्कूलों में सामान्य बच्चों के साथ विशेष आवश्यकता वाले बच्चे पढ़ते हैं, जिन्हें सामान्य शिक्षक ही पढ़ाते हैं। इस दौरान सामान्य शिक्षक को कठिनाई होती है। ऐसे विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को पढ़ाने के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा समय- समय पर सामान्य शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाता है।

Aditi News

Related posts