34.8 C
Bhopal
March 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

प डोंगरगांव पुलिस को सफलता, अंधे हत्याकांड में 01 आरोपी को किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के निर्देशन में थाना डोंगरगांव पुलिस को सफलता, अंधे हत्याकांड में 01 आरोपी को किया गया गिरफ्तार

डोंगरगांव । थाना में दिनांक 22.07.2022 को फरियादी श्रीमती अर्चना कौरव द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात करीब 2:00 बजे कोई अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर में घुसकर उनके पति पर हमला किया जिससे मौके पर ही उनके पति केहर सिंह कौरव पिता सेठ सिंह कौरव निवासी भैरोपुर की मौके पर ही मौत हो गई घटना देखकर डर के मारे पत्नी अपने घर घर के अंदर वाले कमरे में अचेत अवस्था में पड़ी रही सुबह होश आने पर पुलिस को सूचना दी उक्त सूचना पर थाना डोंगरगांव में अपराध क्रमांक 114/22 धारा 450 302 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया

अज्ञात आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु गठित की गयी थी विशेष टीम:-
थाना डोंगरगांव अंतर्गत ग्राम भैरोपुर के नजदीक अज्ञात आरोपी द्वारा घर में घुसकर हत्या करने की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे, अनु. अधिकारी पुलिस गाडरवारा श्री अजीत पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डोंगरगांव उप निरीक्षक प्रकाश पाठक, सहायक उपनिरीक्षक मिश्रीलाल कोडोपा, सहायक उप निरीक्षक रामकिशोर विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक प्रेम शंकर, आरक्षक रंजीत राजपूत, आरक्षक सुनील त्यागी, महिला आरक्षक गीता अग्रवाल आरक्षक अभिषेक महिला आरक्षक कुमुद आरक्षक धारा सिंह साइबर सेल की विशेष टीम का गठन कर आरोपी की तत्काल पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिए गए थे।

आरोपी युवक ने मामूली विवाद पर गुस्से में आकर की वारदात:-
प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु घटनास्थल के आसपास के गांव भैरोपुर, विजनपुर, खला, पापरा, बरखेड़ा में अनेक लोगों से सघन पूछताछ की गई तथा हत्या के तरीके को देखते हुए मृतक के संबंधियों से भी लगातार पूछताछ की गई तथा साक्ष्य एकत्रित करने हेतु भरसक प्रयास किए जाकर आसपास के गांव की सीसीटीवी फुटेज खगाली गई तथा मुखबिर को भी सक्रीय किया गया साथ ही तकनीकी माध्यमों का भी उपयोग किया गया तकनीकी माध्यमों के आधार पर विवेचना में संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी प्राप्त होने पर संदेही राघवेंद्र ठाकुर पिता संतराम ठाकुर उम्र 22 साल निवासी ग्राम बरखेड़ा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी जिसमें उसने बताया कि करीब 2 साल पूर्व मृतक केहर सिंह द्वारा उसके खेत पर काम करते हुए गाली गलौज करने की बात बताई और डांट फटकार कर भगाना बताया इस दौरान उसकी मां की तबीयत खराब होने तथा अपने पिता से नहीं बनने के कारण वह बाहर जाकर काम करने लगा बीच में आर्थिक समस्याओं के कारण उसकी मोटरसाइकिल छिन गई जिससे वह काफी परेशान था घटना दिनांक के 2 दिन पूर्व फिर से केहर सिंह के खेत पर शौच जाने पर केहर सिंह द्वारा उसे गाली देने और असभ्यता पूर्वक बात करने पर गुस्से में आकर आरोपी द्वारा मृतक को मारने का फैसला किया बाद घटना दिनांक को मृतक के घर में जाकर और सोते समय केहर सिंह को को तलवार से मारने तथा बचने के प्रयास में और अधिक हमला कर मृतक को मौके पर ही खत्म करने की बात स्वीकार की आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तलवार जप्त की गई है तथा आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।।

Aditi News

Related posts