34 C
Bhopal
April 19, 2024
ADITI NEWS
व्यापार समाचार

अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध कलाकार बाबा मौर्य ने शहीदों एवं भारत माता के चित्र बनाकर की आरती

अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध कलाकार बाबा मौर्य ने शहीदों एवं भारत माता के चित्र बनाकर की आरती

नरसिंहपुर। देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश एवं प्रदेश के साथ- साथ जिले में मनाया जा रहा है। इस दौरान जिले में 13 से 15 अगस्त तक “हर घर तिरंगा” अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार की संध्या पर नरसिंहपुर के पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध चित्रकार, गायक एवं आध्यात्मिक गुरू बाबा सत्यनारायण मौर्य ने शहीदों एवं भारत मां के चित्र कैनवास पर रंगों से उकेरे। उन्होंने देखते ही देखते लोगों के सामने अल्प समय में ही शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, शिवाजी और भारत माता के सुंदर रेखाचित्र बनाकर उन्हें रंगों से भर दिया। बाबा मौर्य की चित्रकला देखकर लोग वाह- वाह कर उठे। चित्रकारी करते समय प्रेरक देशभक्ति पूर्ण गीत बजाये गये। इसके बाद भारत माता की आरती कर पुष्प चढ़ाये गये। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी भी मौजूद रहे।

भारत माता के चित्र की आरती में विधायक श्री जालम सिंह पटैल, कलेक्टर श्री रोहित सिंह, सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे, अपर कलेक्टर श्री दीपक कुमार वैद्य, श्री सुनील कोठारी, श्री अमितेन्द्र नारोलिया, श्री बंटी सलूजा, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी और नागरिक शामिल हुए। सभी ने भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित किये।

चित्रकारी के दौरान “वंदे मातरम्… गाकर कहलो भारत मां की आरती…”, ” वंदे मातरम् वंदे मातरम् वंदे मातरम्…”, “मैली चादर ओढ़के…” सहित विभिन्न प्रेरक एवं देशभक्ति पूर्ण गीत गाये गये।

बाबा मौर्य ने अपनी चित्रकला के प्रदर्शन के दौरान लोगों से भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों को अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हमें अपने देश, संस्कृति, वेशभूषा, महापुरूषों, संस्कारों पर गर्व होना चाहिये। उन्होंने देश के शहीदों, वैज्ञानिकों और महापुरूषों के योगदान का जिक्र किया। उन्होंने लोगों से कहा कि वे यह संकल्प लें कि हम पेड़ लगायेंगे और जल संरक्षण करेंगे, जितने हरे- भरे पेड़ हमें अपने पुरखों से मिले हैं, उतने पेड़ हम भावी पीढ़ी को लगाकर देगें।

Aditi News

Related posts