37.1 C
Bhopal
April 24, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

ग्राम भटरा(पचामा)सालीचौका में  श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन माकपा

ग्राम भटरा(पचामा)सालीचौका में  श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन माकपा

मध्यप्रदेश किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी राज्य समिति सदस्य कामरेड रामनारायण कुररिया सहित जिले के कार्यकर्ताओं ने अपने कार्यकर्ता के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक सम्बेदना व्यक्त की ।

कामरेड भगवानदास ठाकुर निवासी भटरा(पचामा)का 64 वर्ष की आयु में 28/7/2022को ह्रदय गति रुक जाने के कारण निधन हो गया था।

सभा को रामनारायण कुररिया ने सम्बोधित करते हुए बताया कामरेड भगवान दास ठाकुर का हमारा सम्पर्क1987से लगातार संघर्षो से रहा है।उनका जन्म1जनवरी1958को ग्राम भटरा में गरीब आदिवासी परिवार हुआ था, वे मजदूरी कर अपना भरण पोषण किया करते थे, छात्र जीवन से ही छात्र संगठन एस एफ आई में सक्रिय रहे एवं आने बाली पीढ़ी के लिए महंगी शिक्षा एवं शिक्षा के निजीकरण जैसे मुद्दों के खिलाफ आंदोलनों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे, युवा संगठन डी वाई एफ आई में भी सक्रिय भूमिका भागीदारी रहती थीउसके बाद लगातार किसान सभा में सक्रिय रहे ,और वे अपने आदिवासी समुदाय को भी अपने हक के लिए संघर्ष करने प्रेरित करते थे।

1998में उन्होंने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, वे पार्टी ब्रांच सहित पार्टी के द्वारा चलाए गए कब्जे पट्टे, सामाजिक कुरीतियों, शोषण, दमन जैसे आंदोलनों में हमेशा हिस्सेदारी करते थे,।

कामरेड भगवान दास ठाकुर का असमय ह्रदय गति रुक जानेसे निधन हो गया पार्टी को इनकी कमी हमेशा रहेगी। गत दिवस पार्टी प्रभारी के नाते मेरी उपस्थितिसहित पार्टी कार्यकर्ताओ ने उनके घर पहुचकर शोक सम्बेदना ब्यक्त की गई एवं निर्णय लिया गया मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा कामरेड की श्रध्दांजलि सभा आयोजित करेगी और मृत्यु भोज जैसी कुरीतियों का बिरोध करते हुए मानव समाज को सन्देश देते हुये श्रद्धांजलि सभा आयोजित होगी।उन्होंने कहा आज वे हमारे बीच मौजूद नहीं हैं लेकिन उनके अरमानों को आगे तक ले जाएंगे।साथ ही उनका परिवार अकेला महसूस न करें हम सभी जब भी किसी समस्या पर याद करेंगे आपके साथ खड़े रहेंगे।

आज उनकी श्रद्धांजलि सभा में सभी वर्ग के सेकड़ो लोगों की भागीदारी रही साथ ही उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर2मिनिट का मोन रखकर श्रद्धांजलि देकर समापन किया गया ।

Aditi News

Related posts