32.1 C
Bhopal
March 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर के मुख्य समाचार, समर्थन मूल्य पर मूंग एवं उड़द की खरीदी 30 सितम्बर तक

महर्षि श्री अरविंद घोष के 150 वें जन्म वर्ष पर व्याख्यानमाला 21 अगस्त को
नरसिंहपुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, दार्शनिक एवं योगी महर्षि श्री अरविंद घोष के 150 वें जन्म वर्ष पर सार्धशती समारोह के अवसर पर “महर्षि श्री अरविंद का जीवन, आध्यात्म व राष्ट्रीयता” विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन रविवार 21 अगस्त को दोपहर 12 बजे से पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम नरसिंहपुर में किया जायेगा।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता उपाध्यक्ष मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद डॉ. जितेन्द्र जामदार होंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह और कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी करेंगे। कार्यक्रम में विधायक श्री जालम सिंह पटैल एवं अध्यक्ष नगर पालिका नरसिंहपुर श्री नीरज दुबे विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। यह जानकारी जिला समन्वयक मप्र जन अभियान परिषद श्री जयनारायण शर्मा ने दी है।
रोजगार दिवस कार्यक्रम 27 अगस्त को
नरसिंहपुर। सूक्ष्म, लघु और उद्यम विभाग के निर्देशानुसार जिले में रोजगार दिवस के कार्यक्रम का आयोजन शनिवार 27 अगस्त को शासकीय स्वामी विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय- पीजी कॉलेज नरसिंहपुर के ऑडिटोरियम में किया जायेगा। कार्यक्रम में शासन की विभिन्न स्वरोजगारमूलक योजनाओं के हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति/ वितरण पत्र प्रदान किये जायेंगे। इस कार्यक्रम की सुव्यवस्थित तैयारी और सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपे गये हैं।

कलेक्टर ने की सीएम हेल्पलाइन की विस्तृत समीक्षा

नरसिंहपुर। कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक ली। उन्होंने टीएल पत्रों, जनसुनवाई के आवेदनों, सीएम हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम, प्रोजेक्ट निदान शिविरों, आयुष्मान शिविर और उपार्जन संबंधी कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों पर अधिकारी स्वयं लें संज्ञान

     कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों के निराकरण एवं प्रदेश में विभागवार जिले की रैंकिंग की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने संतुष्टि के साथ शिकायतों का निराकरण करने एवं विभाग की ग्रेडिंग- ए होने पर जनजातीय कार्य एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने शिकायतों के निराकरण में संतोषजनक कार्य नहीं करने और विभाग की ग्रेडिंग अच्छी नहीं होने पर खनिज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, सीएमएचओ, ईई पीएचई, जिला श्रम पदाधिकारी, उपायुक्त सहकारिता, जिला शिक्षा अधिकारी, वाणिज्यिक कर अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि शिकायत संज्ञान में आने पर जिला अधिकारी स्वयं तत्काल ध्यान देकर निराकरण करें।

     बैठक में शहरी विकास एवं आवास विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी के प्रकरणों का तत्परता से निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश सभी सीएमओ को दिये। उन्होंने कहा कि डीपीआर के कारण प्रकरणों को लंबित नहीं रखा जाये। उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि वे सभी राशन दुकानों की जांच करें और गड़बड़ी पर संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई करें।

किसानों को हो समय पर भुगतान

     कलेक्टर ने जनसुनवाई के लंबित प्रकरणों को तत्काल निराकृत करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने बचई सुगर मिल में किसानों के शेष भुगतान की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिन किसानों को उनके गन्ना की बकाया राशि का अब तक भुगतान नहीं किया गया है, उन्हें तत्काल भुगतान करवायें और सुगर मिल को नोटिस दें। साथ ही उन किसानों की सूची तैयार की जाये, जिन्हें सुगर मिल द्वारा दिये गये चैक बाउंस हो गये हैं।

प्रोजेक्ट निदान शिविर का होगा आयोजन

     कलेक्टर श्री सिंह ने पूर्व में आयोजित किये गये प्रोजेक्ट निदान शिविरों में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की समीक्षा की। पात्र व्यक्ति को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाये। विदित है कि कलेक्टर की पहल पर शुरू किया गया प्रोजेक्ट निदान में जिला प्रशासन की मंशा है कि इन शिविरों के माध्यम से सभी जरूरतमंदों की समस्याओं का शतप्रतिशत निदान हो। किसी भी पात्र व्यक्ति को आगामी प्रोजेक्ट निदान शिविर में नहीं आना पड़े। प्रत्येक प्रोजेक्ट निदान के शिविर आयोजन के पूर्व ही संबंधित क्षेत्र में शतप्रतिशत जरूरतमंदों की समस्याओं का निदान सुनिश्चित हो जाये। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट निदान के आगामी शिविरों का कैलेंडर जारी किया जायेगा। आगामी शिविरों की तैया‍री करने के निर्देश अधिकारियों को कलेक्टर ने दिये। उन्होंने कोविड- 19 वैक्सीनेशन की जानकारी सीएमएचओ से ली और इसके व्यापक प्रचार- प्रसार पर जोर देने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने दिलायी सदभावना की शपथ

नरसिंहपुर। राज्य शासन के निर्देशानुसार सदभावना दिवस के उपलक्ष्य में कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने कलेक्ट्रेट नरसिंह भवन के सभाकक्ष में शासकीय सेवकों को सदभावना की शपथ दिलायी।

       इस अवसर पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को कलेक्टर ने भावनात्मक एकता व सदभावना की शपथ दिलायी। सभी शासकीय सेवकों ने शपथ को दोहराते हुये कहा कि मैं प्रतिज्ञा करता हूं/ करती हूं कि मैं जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किये बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिये कार्य करूंगा/ करूंगी। मैं पुन: प्रतिज्ञा करता/ करती हूं कि मैं हिंसा का सहारा लिये बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाऊंगा/ सुलझाऊंगी। इस अवसर पर जिला अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

       उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष 20 अगस्त को सदभावना दिवस मनाया जाता है। भारत सरकार के निर्देशानुसार 19 एवं 20 अगस्त को अवकाश होने के कारण सदभावना दिवस की शपथ सभी शासकीय कार्यालयों में गुरूवार 18 अगस्त 2021 को प्रात: 11 बजे दिलाई गई।

समर्थन मूल्य पर मूंग एवं उड़द की खरीदी 30 सितम्बर तक

गोदाम स्तरीय 30 खरीदी केन्द्रों के लिए लगी नोडल अधिकारियों की ड्यूटी

नरसिंहपुर। भारत सरकार की प्राइस सपोर्ट स्कीम एवं मूल्य स्थिरीकरण कोष योजना के अंतर्गत वर्ष 2022 में पंजीकृत किसानों से ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी 30 सितम्बर तक की जायेगी, खरीदी 8 अगस्त से शुरू की गई है। समर्थन मूल्य पर मूंग एवं उड़द का उपार्जन करने के लिए जिले में गोदाम स्तरीय 30 खरीदी केन्द्र बनाये गये हैं। इन उपार्जन केन्द्रों पर उपलब्ध व्यवस्थाओं के सत्यापन एवं पर्यवेक्षण के लिए अपर कलेक्टर श्री दीपक कुमार वैद्य ने खरीदी केन्द्रवार 30 नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है।

     इस सिलसिले में गाडरवारा तहसील के अंतर्गत वृहताकार सेवा सहकारी समिति गाडरवारा द्वारा कृष्णा वेयर हाऊस गाडरवारा, विपणन सहकारी समिति गाडरवारा द्वारा रामानुज वेयर हाऊस गाडरवारा, विपणन सेवा सहकारी समिति खुलरी द्वारा राधा वेयर हाऊस गाडरवारा, सेवा सहकारी समिति बोहानी द्वारा श्री रघुवंशी वेयर हाऊस कौंड़िया, गाडरवारा आर्गेनिक फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी गाडरवारा द्वारा अनाया वेयर हाऊस चिर्रिया, सेवा सहकारी समिति आड़ेगांव द्वारा शारदा वेयर हाऊस कामती पिठहरा, सेवा सहकारी समिति कामती द्वारा प्रतीक वेयर हाऊस गाडरवारा, सेवा सहकारी समिति पीपरपानी द्वारा केशवानंद वेयर हाऊस खैरीपाली, सेवा सहकारी समिति पचामा द्वारा विनायक वेयर हाऊस सालीचौका, विपणन सेवा सहकारी समिति चीचली द्वारा स्वर्णपरी वेयर हाऊस पौडार तिराहा, सेवा सहकारी समिति करपगांव द्वारा शैलेन्द्र वेयर हाऊस गाडरवारा एवं सेवा सहकारी समिति महगुवांखुर्द द्वारा सांई आशीष वेयर हाऊस इमलिया चीचली, गोटेगांव तहसील के अंतर्गत जागृति स्वसहायता समूह द्वारा श्री शिवशक्ति वेयर हाऊस पिंडरई, सेवा सहकारी समिति उमरिया द्वारा जैन वेयर हाऊस श्रीनगर, सेवा सहकारी समिति श्रीनगर द्वारा प्रतीक वेयर हाऊस श्रीनगर, सेवा सहकारी समिति बढ़ैयाखेड़ा द्वारा बुद्धेश्वर वेयर हाऊस बढ़ैयाखेड़ा, सेवा सहकारी समिति लाठगांव द्वारा साहू वेयर हाऊस श्रीनगर, सेवा सहकारी समिति बरहटा द्वारा शक्ति कार्पोरेशन वेयर हाऊस गुंदरई एवं सेवा सहकारी समिति जमुनिया द्वारा मां नर्मदा वेयर हाऊस रहली, तेंदूखेड़ा तहसील के अंतर्गत सेवा सहकारी समिति बिल्थारी द्वारा हरिओम वेयर हाऊस जमुनिया, सेवा सहकारी समिति सर्रा द्वारा अमलतास वेयर हाऊस रम्पुरा, सेवा सहकारी समिति केरपानी द्वारा श्री मां वेयर हाऊस लोलरी एवं सेवा सहकारी समिति ढिलवार द्वारा मंडी गोदाम तेंदूखेड़ा, करेली तहसील के अंतर्गत सेवा सहकारी समिति लिंगा द्वारा नायक प्रभा देवी वेयर हाऊस लिंगा, सेवा सहकारी समिति बिलहरा द्वारा कोशी वेयर हाऊस बरमान, वृहताकार सेवा सहकारी समिति करेली द्वारा छाबड़ा वेयर हाऊस करेली एवं विपणन सहकारी समिति करेली द्वारा स्वनिर्मित गोदाम 3 सी करेली और नरसिंहपुर तहसील के अंतर्गत नरसिंह फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी प्रा.लि. द्वारा पटैल वेयर हाऊस मगरधा, वृहताकार सेवा सहकारी समिति नरसिंहपुर द्वारा सेंट्रल वेयर हाऊस कार्पोरेशन कठोतिया एवं वृहताकार सेवा सहकारी समिति लौकीपार द्वारा चौकसे वेयर हाऊस सिंहपुर में समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द का उपार्जन किया जा रहा है।

Aditi News

Related posts