30.1 C
Bhopal
April 25, 2024
ADITI NEWS
रोजगारसामाजिक

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत सेमिनार हुआ संपन्न, स्टेट बैंक के मैनेजर आनंद खत्री के द्वारा दी गई व्यापार के संबंध में संपूर्ण जानकारी

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत सेमिनार हुआ संपन्न

स्टेट बैंक के मैनेजर श्री आनंद खत्री के द्वारा दी गई व्यापार के संबंध में संपूर्ण जानकारी

चीचली । आज चीचली स्टेट बैंक के द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत सेमिनार रखा गया था जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष और नव युवकों ने चीचली स्टेट बैंक के मैनेजर श्री आनंद खत्री एवं जिला उद्योग केंद्र के सहायक प्रबंधक श्री विनोद मेहरा से व्यापार के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की । के बैंक से लोन लेने के बाद व्यापार कैसे किया जाता है श्री खत्री और श्री मेहरा जी के द्वारा लोगों को वीडियो स्क्रीन के द्वारा व्यापार के गुण सिखाए के कैसे व्यापार किया जाता है जिसमे लोन की लिमिट सेवा ( सर्विस ) क्षेत्र की इकाइयां खुदरा व्यापार ( रिटेल ट्रेड ) फिर आराम करने के लिए ₹1 लाख रुपया से 25 लाख रुपया उद्योग ( विनिर्माण मैन्युफैक्चरिंग ) इकाई स्थापित करने के लिए ₹1 लाख रुपया से ₹50 लाख रुपया यह योजना केवल नवीन उद्यम की स्थापना हेतु है जिसमें आयु सीमा 18 वर्ष से 45 वर्ष तक है एवं शैक्षिक योग्यता न्यूनतम आठवीं पास होना अनिवार्य है आवेदक किसी बैंक या वित्तीय शाखा का डिफाल्टर ना हो आवेदक का वर्तमान में कोई अन्य बिजनेस लोन ना चल रहा हो लोन की ब्याज दर एवं किस्त इस प्रकार है ब्याज दर 11.05% ₹1 लाख रुपया लोन की किस्त 2162 प्रतिमा 5 वर्ष तक एवं 100000 के लोन की किस्त 1715 प्रतिमाएं 7 वर्ष तक एवं किस प्रकार के उद्योग योजना के अंतर्गत लोन के लिए पात्र हैं किराना दुकान ब्यूटी पार्लर कपड़ा दुकान फ़र्टिलाइज़र दुकान मेडिकल दुकान डायग्नोसिस्ट सेंटर कपड़ा उत्पादन बाइक कार ऑटो सर्विस सेंटर मोबाइल रिपेयरिंग एवं एक्सेसरीज दुकान पानी विक्रय सयंत्र आटा चक्की ट्रेल मेल फार्मेसी पापड़ उत्पादन उत्पादन बेकरी बुटीक कोचिंग सेंटर और लोन हेतु आवेदन के लिए कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं जैसे आधार कार्ड पैन आठवीं क्लास की पास की हुई मार्कशीट प्रोजेक्ट रिपोर्ट कोटेशन जहां से माल देना हो जीएसटी रजिस्टर्ड अंडर उद्योग आधार बिजनेस करने की जगह स्वयं के नाम पर हो या जिसके नाम पर हो उसके साथ किराए का इकरारनामा पासपोर्ट फोटो चेक बुक वाला सेविंग अकाउंट जाति प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र मूल निवासी प्रमाण पत्र ऑनलाइन फॉर्म भरने जाते हैं तो वहां पोर्टल पर चेक लिस्ट उपलब्ध रहती है मार्जिन मनी की दर 20 25 परसेंट सरकार की तरफ से बैंक की सब्सिडी तीन परसेंट वार्षिक ब्याज की सब्सिडी जो वर्ष पूरा होने के बाद लोन अकाउंट में दी जाएगी लोन की आमतौर पर अब भी 5 से 7 वर्ष तथा लोन की किस्त समय पर ना भरने के नुकसान सिबिल रिपोर्ट खराब होना वित्तीय पेनल्टी लगभग ₹700 प्रति माह क्रिमिनल एक्ट मैं सेक्शन 138 के तहत केस दर्ज होना तथा बिजनेस ना चलने के कारण अनुभव का ना होना व्यवसाय का पैसा जमीन या व्यवसाय से संबंधित ना हो ऐसी जगह निवेश करना या दूसरा कोई उधार चुकाना अनुभव ना हो और व्यवसाय के लिए प्रशिक्षण की जरूरत हो तो मुख्यमंत्री अध्ययन क्रांति योजना के अंतर्गत 12 दिन का ऑनलाइन प्रतिक्षण भी ले सकते हैं । और व्यापार के नफा नुकसान की बी संपूर्ण जानकारी बैंक मैनेजर एवं जिला उद्योग केंद्र के सहायक प्रबंधक के द्वारा उपस्थित लोगों को दी गई ।

Aditi News

Related posts