30.1 C
Bhopal
April 20, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर, रेत के अवैध उत्खनन में संलिप्त 5 ट्रेक्टर- ट्राली व एक मोटर साईकिल जब्त,10 ट्राली लावारिस रेत जब्त, 1465 किलोग्राम महुआ लाहन व 17 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद,

रेत के अवैध उत्खनन में संलिप्त 5 ट्रेक्टर- ट्राली व एक मोटर साईकिल जब्त,10 ट्राली लावारिस रेत जब्त
नरसिंहपुर। कलेक्टर श्री रोहित सिंह के निर्देश पर जिले में खनिज विभाग द्वारा रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन व भंडारण के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस, खनिज एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने 31 अगस्त को कार्रवाई की। इस दौरान रातीकरार, रमन्ना टोला के बीच सड़क के दोनों ओर शासकीय भूमि के एक हेक्टर रकबे में टीलों से मिट्टी हटाकर रेत का अवैध उत्खनन कराया जाना पाया गया। संयुक्त टीम ने अवैध उत्खनन में संलिप्त 5 ट्रेक्टर- ट्राली तथा एक मोटर साईकिल को जब्त किया। साथ ही अवैध उत्खनन स्थल से जाने वाली सड़क के किनारों पर डंप की गई 10 ट्राली लावारिस रेत को जब्त कर सरपंच ग्राम पंचायत रातीकरार कलां की सुपुर्दगी में सौंपा गया।
कार्रवाई के दौरान जब्त ट्रेक्टर- ट्राली पॉवर ट्रेक इंजन नम्बर ई-34490835, जोनडियर क्रमांक एमपी 38 एए 1660, पॉवर ट्रेक 439 डीएस, महिन्द्रा 575 डीआई भूमिपुत्र, महिला बी 275 डीआई और बजाज मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 49 एम 5943 को जब्त कर तहसील कार्यालय करेली के परिसर में अभिरक्षा में खड़ा किया गया है। इस संबंध में दर्ज प्रकरण को खनिज नियमों के अनुसार अग्रिम कार्रवाई के लिए न्यायालय अपर कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करने की कार्रवाई की जा रही है। यह जानकारी जिला खनि अधिकारी खनिज शाखा नरसिंहपुर ने दी है।

1465 किलोग्राम महुआ लाहन व 17 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद,अवैध मदिरा के 6 प्रकरण दर्ज
नरसिंहपुर। कलेक्टर श्री रोहित सिंह के निर्देशों के परिपालन में जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन व विक्रय के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बुधवार को वृत्त नरसिंहपुर के अंतर्गत ग्राम खमतरा में दबिश देकर 1465 किलोग्राम महुआ लाहन (शराब बनाने का कच्चा माल) व 17 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की गई। जब्त की गई सामग्री एवं मदिरा का अनुमानित मूल्य 74 हजार 950 रूपये है। अभियान के दौरान अवैध मदिरा से संबंधित 6 आपराधिक प्रकरण दर्ज किये गये। ये प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के प्रावधानों के तहत दर्ज किये गये।
अभियान जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती अम्रता जैन व सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री डीसी चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है।

Aditi News

Related posts