37.1 C
Bhopal
April 20, 2024
ADITI NEWS
Uncategorized

नरसिंहपुर जिले के प्रमुख समाचार

राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

नरसिंहपुर। कलेक्टर श्री रोहित सिंह द्वारा गुरूवार को राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई। पूरे दिन दो चरणों में चली बैठक में उन्होंने राजस्व प्रकरणों, नामांतरण, बटवारा व सीमांकन प्रकरणों, राजस्व वसूली, स्वामित्व योजना, मुख्यमंत्री आवासीय भू- अधिकार योजना, नगरीय भू- अधिकार योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत एलआर लिंकिंग व ई- केवायसी लिंकिंग, सीएम किसान सत्यापन, अवैध कॉलोनियों, वोटर आईडी से आधार कार्ड लिंकिंग, प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी से संबंधित डीपीआर, प्रोजेक्ट निदान, अभियान चलाकर बनाये गये जाति प्रमाण पत्रों की विस्तृत समीक्षा की।

राजस्व प्रकरणों के निराकरण में विलम्ब करने पर कारण बताओ नोटिस

आरसीएमएस पोर्टल पर नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन के 3 एवं 6 माह से अधिक समय से लंबित राजस्व प्रकरणों की संख्या अधिक होने पर नायब तहसीलदार चांवरपाठा, तहसीलदार तेंदूखेड़ा, अपर तहसीलदार, नजूल, उप खंड अधिकारी तेंदूखेड़ा, नायब तहसीलदार बोहानी, नजूल अधिकारी नरसिंहपुर, उप खंड अधिकारी नरसिंहपुर, तहसीलदार गाडरवारा, तहसीलदार करेली को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिये। साथ ही उक्त लंबित प्रकरणों को एक सप्ताह के भीतर निराकृत करने निर्देशित किया।

न्यायालय तहसीलदार गाडरवारा में तीन माह से लंबित प्रकरण 160, तीन माह से छह माह तक लंबित प्रकरण 41, छह माह से एक वर्ष तक लंबित प्रकरण 54, तहसीलदार न्यायालय करेली में तीन माह से लंबित प्रकरण 214, तीन माह से छह माह तक लंबित प्रकरण 115, छह माह से एक वर्ष तक लंबित प्रकरण 211 एवं एक वर्ष से दो वर्ष तक लंबित प्रकरण 25, नायब तहसीलदार चांवरपाठा में तीन माह से लंबित प्रकरण 119, तीन माह से छह माह तक लंबित प्रकरण 45, छह माह से एक वर्ष तक लंबित प्रकरण 14, तहसीलदार तेंदूखेड़ा में तीन माह से लंबित प्रकरण 269, तीन माह से छह माह तक लंबित प्रकरण 124, छह माह से एक वर्ष तक लंबित प्रकरण 8, नायब तहसीलदार बोहानी में तीन माह से लंबित प्रकरण 360, तीन माह से छह माह तक लंबित प्रकरण 99, छह माह से एक वर्ष तक लंबित प्रकरण 31, उप खंड अधिकारी नरसिंहपुर में तीन माह से लंबित प्रकरण 207, तीन माह से छह माह तक लंबित प्रकरण 128, छह माह से एक वर्ष तक लंबित प्रकरण 58 है।

पात्र हितग्राहियों को बैंक ऋण वितरित करवाने पर रहे फोकस

प्रधानमंत्री किसान लैंड रिकार्ड लिंकिंग एवं प्रधानमंत्री किसान ई- केवायसी के तहत गाडरवारा एवं करेली तहसील में पैंडिंग प्रकरण अधिक होने पर संबंधित तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। उन्होंने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना एवं स्वामित्व योजना के तहत हर ब्लॉक में हितग्राहियों को बैंक ऋण वितरित करवाने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिये। बैठक में उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा में राहत राशि प्रकरणों में देरी नहीं हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये।

वोटर आईडी से आधार लिंकेज की प्रगति की समीक्षा

वोटर आईडी से आधार लिंकेज की प्रगति की जानकारी उन्होंने बैठक में ली। कलेक्टर श्री सिंह ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य में लापरवाही करने वाले बीएलओ के वेतन आहरित नहीं किये जायें। वहीं शतप्रतिशत आधार लिंकेज करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया जाये। इस आशय के निर्देश उन्होंने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े जनपद पंचायत सीईओ एवं सीएमओ को दिये।

नियम- निर्देशों का पालन नहीं करने वाली कॉलोनियों पर हो कार्रवाई

हाई कोर्ट में विचाराधीन एवं निराकृत प्रकरण एवं आयोग से प्राप्त लंबित शिकायतों की जानकारी भी उन्होंने बैठक में ली। मुख्यमंत्री नगरीय भू- अधिकार योजना एवं आवासीय भू- अधिकार योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि उक्त योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य पूरे किये जायें। इसकी प्रतिदिन मॉनीटरिंग की जायेगी। जिले में अवैध कॉलोनियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कॉलोनियों के लिए निर्धारित नियम- निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाये।

प्रोजेक्ट निदान के शिविरों में आये आवेदनों के निराकरण की समीक्षा

बैठक में उन्होंने प्रोजेक्ट निदान के तहत लगाये गये शिविरों में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जनपदवार समीक्षा की। इसके अंतर्गत मुख्य रूप से बीपीएल कार्ड, राजस्व, खाद्यान्न पात्रता पर्ची, प्रधानमंत्री आवास, पेंशन आदि के प्रकरणों के निराकरण की जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कहा कि अपने- अपने क्षेत्रांतर्गत शासकीय स्कूलों, आंगनबाड़ियों, चिकित्सालयों, मूंग खरीदी केन्द्रों, मध्यान्ह भोजन एवं गौशालाओं का सतत रूप से निरीक्षण करते रहें।

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति की बैठक 5 सितम्बर को

नरसिंहपुर। जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति की बैठक कलेक्टर श्री रोहित सिंह की अध्यक्षता में 5 सितम्बर को अपरान्ह 4 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी। सर्वसंबंधितों से बैठक में उपस्थिति की अपेक्षा की गई है। यह जानकारी कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ने दी है।

देवरी में दो सितम्बर को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर

नरसिंहपुर। कलेक्टर श्री रोहित सिंह के निर्देशानुसार शुक्रवार दो सितम्बर को जनपद पंचायत चांवरपाठा के अंतर्गत सेक्टर मुख्यालय देवरी में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में ग्राम पंचायत रम्पुरा, पीपरपानी, खमरिया, गुटौरी, बिल्गुवां, देवरी, गुंदरई, बिल्हरा, बिजौरा, नादिया, पड़रिया एवं खैरीकलां को शामिल किया गया है।

इस सिलसिले में कलेक्टर के अनुमोदन से अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने सेक्टर में शामिल ग्राम पंचायतवार नोडल अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं।

Aditi News

Related posts