26.8 C
Bhopal
April 24, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

कुंडलपुर में नेमी राजुल नाटिका की शानदार प्रस्तुति

कुंडलपुर में नेमी राजुल नाटिका की शानदार प्रस्तुति

कुंडलपुर। पूज्य बड़े बाबा की अतिशय स्थली सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर में पर्वराज दशलक्षण महापर्व पर धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची हुई है ।रात्रि में भव्य आरती नृत्य के पश्चात नेमी राजुल विवाह नाटक की आकर्षक सुंदर प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। प्रचार मंत्री जयकुमार जलज ने बताया कि सर्वप्रथम मंगलाचरण की खूबसूरत प्रस्तुति रोमिल जैन एवं विक्रांत जैन द्वारा की गई। राजकुमार नेमिकुमार का विवाह राजा उग्रसेन रानी जयावती की कन्या राजुलमती के साथ होना सुनिश्चित हुआ ।नेम कुमार की बारात जूनागढ़ में राजा उग्रसेन के महल पहुंचती है जहां एक बाड़ा में हिरण समूह व अन्य पशुओं के करुण क्रंदन सुन कर राजकुमार नेमिकुमार ने कारण जानना चाहा यह पशु समूह क्यों एकत्रित किए गए ।सेवकों ने बताया आपके विवाह में इन सभी को अतिथियों के भोज हेतु लाया गया है। तत्क्षण नेमिकुमार की पशुओं के प्रति अत्यधिक करुणा जागृत हो गई , उन्हें शीघ्र ही भोगों से वैराग उत्पन्न हो गया और दीक्षा धारण कर ली ।राजुल भी प्रभु के पीछे तपश्चरण के लिए चल दी ।नेमी और राजुल का अभिनय श्रीमती सुरभि और शैली जैन ने किया। संस्कार और श्रीमती शिखा ने जहां एक ओर नाटक की तैयारी करवाई वहीं उन्होंने नेमि कुमार के माता पिता का अभिनय किया। कार्यक्रम के अन्य पात्र विभा जैन, राजुल जैन ,सिद्धि, चंचल ,गुनगुन ,अंशी आयुषी ,रानी ज्योति ,सेजल ,हर्षित ,पारस सिद्धांत आदि एवं अन्य बहुत से लोगों ने नाटक में भाग लिया। राजकुमार नेमी कुमार की बारात विद्या भवन कार्यक्रम स्थल से हथकरघा श्रमदान दुकान तक घूमते हुए विद्या भवन में आई, जहां बारात का भव्य स्वागत किया गया। नेमी राजुल के विवाह एवं दीक्षा की सुंदर प्रस्तुति की गई जिसकी दर्शकों द्वारा भूरी भूरी सराहना की गई।

Aditi News

Related posts