28.1 C
Bhopal
March 29, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,खड़े वाहनों से डीजल चुराने वाले दोनों आरोपी भाई गिरफ्तार, फरार पिता की तलाश, घटना में प्रयुक्त इनोवा एवं डीजल के खाली केन जप्त

खड़े वाहनों से डीजल चुराने वाले दोनों आरोपी भाई गिरफ्तार, फरार पिता की तलाश, घटना में प्रयुक्त इनोवा एवं डीजल के खाली केन जप्त

थाना बरगी अपराध क्रमांक 425/22 एवं 426/22 धारा 379, 34 भादवि 

नाम पता गिरफ्तार आरोपी –

1.आशीक उर्फ रितीक वंशकार उम्र 22 वर्ष निवासी सिध्दबाबा कस्तुरबा नगर थाना घमापुर

2.अंशु वंशकार पिता शाहरूख वंशकार उम्र 19 वर्ष निवासी सिध्दबाबा कस्तुरबा नगर थाना घमापुर

*फरार आरोपी -*

1.शाहरूख उर्फ महेश वंशकार उम्र 41 वर्ष निवासी सिध्दबाबा कस्तुरबा नगर थाना घमापुर

जप्तीः- एक इनोवा कार क्रमांक  एमपी 20 सीए 4077 , डीजल के 3 केन, 10 लीटर डीजल जप्त।

थाना बरगी मेें दिनंाक 25-8-22 की दोपहर लगभग 1 बजे आनंदी लाल अहिरवार उम्र 33 वर्ष निवासी गोरखपुर थाना भगुवा जिला छतरपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह परमीत आनंद जबलपुर का ट्राला चलाता है दिनंाक 20-8-22 की उसके द्वारा सेठ के ट्राला क्रमांक एम एच 25 यू 1097 में लोहे एंव गिट्टी केा माईंस गोसलपुर से नागपुर वर्धा ले जाने के लिये भरा गया एवं उसके द्वारा डीजल टेंक फुल किया गया था दिनंाक 20-8-22 को रात लभग 8 बजे वर्धा नागपुर ट्राला के लिये ट्राला से निकला था रात लगभग 11 बजे उसका ट्राला चूल्हा गोलाई के आगे मण्डला नागपुर तिराहा पर फस गया और ट्राला दिनांक 22-8-22 तक फसा रहा वह अपने ट्राला के पास ही रहा दिनांक 22-8-22 को रात लगभग 1-30 बजे वह ट्राला में मोबाइल चला रहा था तभी आवाज आने पर देखा कि उसके ट्राले के आगे एक इनोवा गाड़ी क्रमांक एमपी 20 सीए 4077 खडी थी एवं 2 व्यक्ति उसके ट्राला में से डीजल पाईप से कुप्पे में निकाल रहे थे एवं एक व्यक्ति आसपास जाने वाले लोगों पर नजर रखे हुये था जेैसे ही उसने कहा कि मेरी गाड़ी से डीजल क्यों निकाल रहे हो तो तीनों उसके ट्राले के आगे खड़ी इनोवा कार में डीजल भरे कुप्पे रखे और भाग गये उसके ट्राला से लगभग 200 लीटल डीजल कीमती लगभग 20 हजार रूपये का चोरी हो गया है। रिपोर्ट पर धारा 379, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गयी।

इसी प्रकार थाना बरगी में दिनंाक 25-8-22 की दोपहर लगभग 1-15 बजे कमलेश राय उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम परासिया जिला छिंदवाड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह महफुज खान निवासी परासिया छिंदवाड़ा का ट्राला चलाता है दिनंाक 24-8-22 केा उसके द्वारा सेठ के ट्राला क्रमांक यूपी 70 केटी 4375 में कोयला परासिया से मैहर एमपी बिरला सिमेंट के लिये भरकर जा रहा था, दिनंाक 24-8-22 को रात लगभग 9 बजे परासिया से निकला एंव रात लगभग 3 बजे वह प्रभू ढाबा रमनपुर के पास पहुॅचा ढाबे पर गाड़ी लगाकर चौकीदार को बताकर गाड़ी में सो गया था रात लगभग 3-30 बजे उसकी गाड़ी से आवाज आने पर देखा की उसके ट्राला के पास एक इनोवा गाड़ी क्रमांक एमपी 20 सीए 4077 खडी थी एवं 2 व्यक्ति उसके ट्राला से डीजल पाईप के द्वारा कुप्पे में निकाल रहेे थे एवं 1 व्यक्ति आसपास आने वाले लोगों पर नजर रखे हुये था जैसे ही वह अपने ट्राले से बाहर निकला तो तीनों उसके ट्राले के पास खड़ी इनोवा क्रमांक एमपी 20 सीए 4077 में डीजल से भरे कुप्पे इनोवा में रखे और उसके ट्राले से चुराया हुआ डीजल लेकर भाग गये उसकी गाडी से 300 लीटर डीजल कीमती लगभग 30 हजार रूपये का चोरी हुआ है। रिपोर्ट पर धारा 379, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

दौरान जांच के इनोवा क्रमांक एमपी 20 सीए 4077 तिन्सी ब्रिज एन.एच. 34 पर देखे जाने की सूचना पर दबिश दी गयी जहां एक इनोवा गाड़ी तिन्सी ब्रिज के पास खड़े ट्रक के आसपास चक्कर काट रही थी , पुलिस को देखकर इनोवा का चालक तेजी से वाहन चलाकर भागने लगा जिसका पीछा किया, लगभग 1 कि.मी. दूरी पर इनोवा गाड़ी रूकी और उसमे से दो व्यक्ति उतरकर जंगल की और भागे, इनोवा के चालक को घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं जंगल की और भगे दो व्यक्ति का पीछा किया गया जो जंगल का लाभ उठाकर भागने मे सफल हो गये। इनोवा चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम आशीक उर्फ रितीक वंशकार उम्र 22 वर्ष निवासी सिध्दबाबा कस्तुरबा नगर थाना घमापुर बताया भागने वालों के सम्बंध में पूछताछ करने पर इनोवा से उतर कर भागने वाले को पिता शाहरूख उर्फ महेश वंशकार उम्र 41 वर्ष एवं भाई अंशु वंशकार उम्र 19 का होना बताया । इनोवा वाहन को चैक किया जिसमे 01 केन 50 लीटर की जिसमे लगभग 10 लीटर डीजल एवं 01 प्लास्टिक का पाईप 02 मीटर का रखा मिला, वाहन के दस्तावेज के संबंध मे पूछने पर वाहन पिता शाहरूख उर्फ महेश वंशकार का होना बताया डीजल के संबंध मे दस्तावेज पूछे गये जो कोई दस्तावेज होना नही बताया। इनोवा वाहन चालक को थाने लाकर सघन पूछताछ करने पर अपने पिता शाहरूख उर्फ महेश वंशकार एवं भाई अंशु वंशकार के साथ मिलकर ट्रको से डीजल चोरी करना स्वीकार किया एवं चोरी किये हुये डीजल को आते-जाते गाड़ी वालों को बेचना बताया। आरोपी से इनोवा कार एवं कार में रखा 1 केन जिसमें 10 लीटर डीजल है जप्त करते हुये, दिनांक 06.09.2022 को फरार आरेापियेां तलाश हेतु शाहरूख उर्फ महेश वंशकार के घर में दबिश दी जहॉ एक युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम अंशु वंशकार पिता शाहरूख वंशकार बताया जो अपने घर में डीजल के 2 खाली केन रखे मिला जिसे भी जप्त किया गया।

आशिक उर्फ रितिक वंशकार एवं अंशु वंशकार दोनों ने दिनांक 22/08/2022 को एन.एच 34 नागपुर मण्डला तिराहा पर फसे ट्रक से 200 लीटर डीजल एवं दिनांक 25/08/2022 को प्रभु ढाबा रमनपुर एन.एच 34 से 300 लीटर डीजल चोरी करना स्वीकार किया। दोनों आरोपियों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर फरार पिता शाहरूख उर्फ महेश वंशकार की तलाश जारी है।

उल्लेखनीय भूमिका – खड़े वाहनों से डीजल चुराने वाले आरोपियेां को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी बरगी श्री रीतेश पाण्डे, उप निरीक्षक धर्मेन्द्र राजपूत, आरक्षक रवि शर्मा, अजय शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts