37.1 C
Bhopal
April 25, 2024
ADITI NEWS
धर्म

कुंडलपुर में क्षमावाणी कार्यक्रम का आयोजन,चित्र का अनावरण बहुत किए,अब अपने चित्त का अनावरण करें–पूज्य मुनि श्री

कुंडलपुर में क्षमावाणी कार्यक्रम का आयोजन
चित्र का अनावरण बहुत किए,अब अपने चित्त का अनावरण करें–पूज्य मुनि श्री
कुंडलपुर। सुप्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र, अतिशय क्षेत्र कुंडलपुर में दशलक्षण महापर्व सानंद संपन्न होने के पश्चात कुंडलपुर जैन समाज द्वारा क्षमावाणी का भव्य आयोजन किया गया ।जहां एक ओर आसपास के ग्राम के जैन जैनेतर भाइयों ,जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया। वहीं दूसरी ओर कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी को भी आमंत्रित किया। पधारे सभी जनों ने पूज्य मुनि श्री निरंजन सागर जी महाराज को श्रीफल अर्पित किया इन सभी का सम्मान कुंडलपुर ग्राम जैन समाज द्वारा किया गया ।इस अवसर पर क्षेत्र पर चातुर्मास कर रहे संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री निरंजन सागर जी महाराज ने अपने मंगल आशीष वचनों में स्थानीय कुंडलपुर ग्राम जैन समाज एवं नवनिर्वाचित कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी को मंगल आशीर्वाद प्रदान करते हुए प्रशंसा व्यक्त की। दशलक्षण पर्व पर दसों दिन, दिन भर धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों में सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।मुनि श्री ने बताया यहां आने वाले सभी यात्रियों ने क्षेत्र व्यवस्था को सराहा। कमेटी के सभी पदाधिकारी नींव से जुड़े लोग हैं, बड़े बाबा और छोटे बाबा के प्रति समर्पित हैं ।अब नींव नहीं बल्कि शिखर की यात्रा करनी है। कुंडलपुर के लोग बस्ती में नहीं बड़े बाबा की मस्ती में रहने वाले लोग हैं ।आप लोगों ने चित्र का अनावरण बहुत किया ,अब सभी को अपने चित्त का अनावरण करना है ।कुंडलपुर की छोटी सी समाज ने यह क्षमावाणी का इतना बड़ा कार्य कर दिखाया है सभी अपने चित्त का अनावरण करें ,कलुषता हटाए ,सहनशील बने ।क्षमा का आशय सहनशीलता है । मुनि श्री ने आगे कहा आज कुंडलपुर एक विश्वस्तरीय क्षेत्र है ।बड़े बाबा एवं आचार्य संघ के प्रति सभी समर्पित हैं ।यात्रियों को समानता के साथ सुविधाएं देने कमेटी समर्पित भाव से कार्य कर रही है। इस अवसर पर दमोह विधायक अजय टंडन का सम्मान कुंडलपुर जैन समाज ने किया ।विधायक अजय टंडन ने अपने उद्गगारों में कहा कुंडलपुर में बड़े बाबा के मंदिर का निर्माण कार्य कराने वाली शक्ति कौन है ?जिन्होंने सब कुछ छोड़ कपड़े तक त्याग दिए,। पैदल चलते तपतपाती धूप ,ठंड बरसात में चलते चले जाते। जबकि हम मखमली गद्दे में सोते, हीटर ,कूलर ,पंखा ,हिल स्टेशन का उपयोग करते ।आचार्य संघ पटियों पर विश्राम करता है ।बड़े बाबा और छोटे बाबा की प्रेरणा से यहां कार्य चल रहा है ।कुंडलपुर का नाम इतिहास में दर्ज होगा मंदिर की भव्यता ,विशालता अनूठी होगी ।आचार्य श्री विद्यासागर जैसे महान संत इस देश में है। विधायक श्री टंडन ने यहां बाईपास निर्माण की आवश्यकता बताई ।समन्ना गांव में दोनों रास्तों पर दो गेट एक बड़े बाबा और एक भोले बाबा के लिए भव्यता से बनाए जाने की घोषणा भी की। क्षमावाणी के संदर्भ में समाज श्रेष्ठी वीरेश सेठ, अध्यक्ष चंद्र कुमार सराफ ,चौधरी रूपचंद संगम , देवेंद्र सेठ, इंजी आर क़े जैन,नेम कुमार सराफ ,ललित सराफ ,यूसी जैन ,जयकुमार जलज , प्रमोद कक्का कटनी,केसी जैन कुंडलपुर,डॉक्टर जैन पूर्णायु आदि ने प्रकाश डालते हुए क्षमा याचना की। इस अवसर पर कुंडलपुर ,कोटा ,कुलुवा, कुम्हारी, विला ,सिंगपुर, बमनपुरा बैगवार ,पटेरा, हटा ,नोहटा ,जबेरा पथरिया, दमोह सहित अन्य स्थानों से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे । कुंडलपुर कमेटी के अधिकांश पदाधिकारी सदस्यों की उपस्थिति के साथ रतनचंद घाट पिपरिया ,अजित कण्डया ,अशोक सराफ ,नेमचंद बजाज,,रितेश गांगरा ,अनिल मम्मा, पदमचंद खली, प्रभात सेठ ,राजेश चौधरी, राजेंद्र भेड़ा ,संजय जैन जबेरा, संजय कुबेर , रमेश गोयल पथरिया, नरेंद्र बजाज पटेरा,जयकुमार गुड्डा, परसोत्तम जैन ,विपुल जैन आशीष जैन ,जयकुमार पुरा, सरपंच अरविंद जैन ,पुरुषोत्तम पटेल ,कमलेश सरपंच, रतनचंद्र पंकज रेपुरा ,कोमलचंद, लक्ष्मीचंद कोटा ,अनिल वगवार,जयकुमार सातपुर ,सपन,मनोज, यशवंत हटा आदि की उपस्थिति रही।उपस्थित जनप्रतिनिधि ,पंच ,सरपंच ,सचिव संगीत मंडल, सहित क्षेत्र पर समर्पित लोगों का सम्मान किया गया ।कुंडलपुर समाज द्वारा वात्सल्य भोज का आयोजन हुआ जिसमें कुंडलपुर कस्बे के समाज जन सिंघई उदय चंद ,जिनेश जैन गोकल ,कोमल चंद ,राजकुमार, रतन चंद ,अनिल पुजारी, वीरेंद्र बड़कुल ,उदयचंद्र साव ,वीरेंद्र स्टूडियो ,राजू ,प्रकाश जैन, ज्ञानचंद ,राकेश ,राजेंद्र ,गोलू, अमित ,मोंटी ,सिद्धांत ,संस्कार, हर्षित ,कुणाल, सुनील ,सुरेश, निर्मल ,संजू, ऋषभ, वैभव सहित सकल कुंडलपुर ग्राम जैन समाज का सराहनीय योगदान रहा।

Aditi News

Related posts