36.1 C
Bhopal
April 20, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,प्रदायक को आदेशित यूरिया की मात्रा एवं जिलेवार प्राप्त यूरिया की मात्रा में अंतर होना पाये जाने तथा यूरिया परिवहन एवं वितरण में अनियमित्तायें पाये जाने पर किया गया था प्रकरण दर्ज, 3 आरोपी गिरफ्तार

प्रदायक को आदेशित यूरिया की मात्रा एवं जिलेवार प्राप्त यूरिया की मात्रा में अंतर होना पाये जाने तथा यूरिया परिवहन एवं वितरण में अनियमित्तायें पाये जाने पर किया गया था प्रकरण दर्ज, 3 आरोपी गिरफ्तार

थाना प्रभारी लार्डगंज श्री मधुर पटेरिया ने बताया कि दिनंाक 9-9-22 को श्री रोहित बघेल उम्र 42 वर्ष निवासी नव आदर्श कालोनी विजयनगर ने मंडल कार्यालय मध्यप्रदेश राज्य सहाकरी विपणन संघ मर्या. से लिखित शिकायत प्रस्तुत की जिसमें लेख है कि मंडल कार्यालय के पत्र दिनंाक 25-8-22 को कृभको श्याम फर्टिलाईर्जस कम्पनी को शासन के निर्देशानुसार 70ः30 अनुपात में (70 प्रतिशत शासकीय एवं 30 प्रतिशत निजी विक्रेता) जिलेवार 1853 मेै. टन यूरिया प्रदाय करने हेतु निर्देशित किया गया था उक्त तारतम्य में दिनंाक 27-8-22 को कछपुरा रैक प्वाईंट पर कृभको श्याम रैक प्वाइंट कम्पनी का रैक लगा एवं दिनंाक 28-8-22 को कम्पनी द्वारा दिये गये प्रोग्राम के अनुसार वितरण शुरू किया गया था इसकी सत्त मानीटरिंग कृषि विभाग द्वारा रैक प्वाइंट पर की गई किन्तु कम्पनी द्वारा बार बार सहयोग न करते हुये भ्रमित किया जाता रहा है कि अभी श्याम यूरिया के ट्रांसपोर्ट के लिये गाड़ियां नहीं मिल रही हैं जिस कारण यूरिया मण्डला, डिण्डौरी , दमोह , सिवनी नहीं पहंुच पा रहा है, जानकारी उपलब्ध न कराने के कारण दिनंाक 1-9-22 को उप संचालक कृषि जबलपुर द्वारा कृभको श्याम फर्टिलाईजर्स को प्रोग्राम अनुसार कितना यूरिया किन जिलों में पहुॅचा कि जानकारी उपलब्ध करने हेतु पत्र दिनंाक 1-9-22 के द्वारा निर्देशित किया गया था किन्तु सही जानकारी कम्पनी द्वारा उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण संयुक्त संचालक कृषि सम्भाग जबलपुर के आदेश दिनंाक 3-9-22 के द्वारा सम्भाग स्तरीय जिलेवार टीम गठित की गई उक्त टीप के द्वारा जिसमे निम्नानुसार वितरण सुनिश्चित करने संबंधी लेख किया गया है क्रमांक, जिला, प्रदायक को आदेशित मात्रा मै. टन , जबलपुर 853,2, मण्डला 300,3 डिण्डौरी 400,4 सिवनी 100,5 दमोह 200 योग 1853 मै.टन उक्त गठित टीप द्वारा निरीक्षण उपरांत प्रदायक केा आदेशित मात्रा मै.टन प्राप्त मात्रा अन्तर , जबलपुर 853,728,125,2 मण्डला 300,77,223,3 डिण्डोरी 400,28,372,4 सिवनी 100,0,100,5 दमोह 200,0,200 योग 1853 मै.टन 833,1020 निरीक्षण उपरांत गठित दल ने प्रदायक को आदेशित मात्रा एवं जिलेवार प्राप्त मात्रा में यूरिया का 1020 मै.टन का अंतर पाया गया।
गठित दल द्वारा प्राप्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर कृषक भारती कोआपरेटिव लिमिटेड के मार्केटिंग डायरेक्टर राजेन्द्र चौधरी ट्रांसपोर्ट्र, डी.पी.एम.के. फर्टिलाईजर्स लिमिटेड द्वारिका गुप्ता रैक हेडलर स्टेट मैनेजर जयप्रकाश सिंह एवं अन्य उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमंाक 528/2022 धारा 3, 7 ईसी एक्ट एवं 409, 120 बी, 34 भादवि तथा 3, 3 ए, 3 बी, 3सी, 7 फर्टिलाईजर (मूवमेंट कन्ट्रोल ) आर्डर 1973 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन जबलपुर श्री उमेश जोगा (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर श्री आर.आर.एस. परिहार(भा.पु.से.), कलेक्टर जबलपुर डॉ. इलैयाराजा टी.(भा.प्र.से.), पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा श्री रोहित सिंह बघेल डिस्ट्रिक मार्केटिंग आफिसर एवं प्रभारी, जोनल मार्केटिंग आफिसर एवं ज्वाइंट डायरैक्टर कृषि विभाग जबलपुर श्री कुंवर सिंह नेताम तथा डिप्टी डायरैक्टर श्री एस.के. निगम कृषि विभाग जबलपुर से विभागीय प्रक्रिया एवं नियमावली की चर्चा करते हुये विस्तृत जानकारी ली, एवं आरोपियों की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से. ) के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री प्रभात शुक्ला के नेतृत्व में थाना क्राईम ब्रांच एवं थाना लार्डगंज की टीम गठित कर लगायी गयी।
दौरान विवेचना के आये तथ्यों के आधार पर प्रकरण में संजीव गुप्ता एवं शुभम बिड़ला के नाम का इजाफा किया गया । फरार आरोपियेां की गिरफ्तारी हेतु टीमें रवाना की गयी।

पतासाजी करते हुये क्राईम ब्राचं की टीमों के द्वारा फरार आरोपी ब्रजमोहन उर्फ संजीव गुप्ता पिता राम स्वरूप गुप्ता उम्र 44 वर्ष निवासी सरस्वती कालोनी कोतवाली को छिंदवाडा से एवं जय प्रकाश सिंह पिता स्व. सरजू सिंह उम्र 59 वर्ष निवासी ग्राम पोस्ट शिवपुर जिला बस्ती उत्तर प्रदेश हाल रोज उक एन्कलेव निखिल बेस्ट मंदिर के पास होशंगाबाद रोड थाना मिसरोंद को जिला भोपाल से तथा शुभम बिड़ला पिता विष्णु बिडला उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बुलगॉव, तहसील सनावर जिला खरगौन को करमेता माढेाताल से अभिरक्षा में लेते हुये सघन पूछताछ कर डीलर ट्रांसपोर्टर डीपीएमके फर्टिलाईजर लिमिटेड के मैनेजर ब्रजमोहन उर्फ संजीव गुप्ता से डीपीएमके चेरीताल आर्केट इंकलेव स्थित आफिस से प्रकरण से सबंधित दस्तावेज एवं जय प्रकाश से दस्तवेज तथा शुभम बिडला से लैपटाप एवं दस्तावेज तथा मोबाईल जप्त करते हुये तीनों आरोपियों को प्रकरण में आज दिनॉक 12-9-2022 को विधिवत गिरफ्तार किया गया है।

Aditi News

Related posts