37.1 C
Bhopal
April 20, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

इंदौर, चोरी एवं नकबजनी के दो आरोपी इंदौर की गिरफ्त में लगभग 22 लाख का मश्रुका बरामद

चोरी एवं नकबजनी के दो आरोपी इंदौर पुलिस की गिरफ्त में लगभग 22 लाख का मश्रुका बरामद

इंदौर। शहर में चोरी, नकबजनी आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने एवं इनमें संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र ने इंदौर पुलिस को निर्देशित किया है। इन निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इन्दौर श्री मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त इंदौर जोन-4  श्री आर. के. सिंह, अति. पुलिस उपायुक्त इंदौर जोन-4 श्री प्रशांत चौबे व एसीपी जूनी इन्दौर श्री दीशेष अग्रवाल के नेतृत्‍व में पुलिस थाना जूनी इंदौर ने लाखों रुपए की नकबजनी की घटना का 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

10 व 11 सितम्बर 2022 की रात्रि में अज्ञात बदमाशों ने लोहा एवं स्टील कारोबारी बुरहानुद्दीन के सैफी नगर स्थित मकान में बड़ी नकबजनी को अंजाम दिया था। चोर दूसरी मंजिल की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे व अलमारियों के ताले तोड़कर करीब 400 ग्राम सोने के जेवर व 50 हजार रुपये नगद चोरी कर ले गये थे। घटना दिनांक को बुरहानुद्दीन का पूरा परिवार रात्रि में तीसरी मंजिल पर सोया हुआ था जबकि सारे गहने जेवर दूसरी मंजिल पर रखे हुए थे। सुबह जागने पर परिवार को घर में चोरी होने की जानकारी हुई। इसके पश्चात् इनके द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जूनी इन्दौर योगेश सिंह तोमर ने तत्काल पृथक पृथक टीम बनाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। टीमों द्वारा आसपास के करीब 20 स्थानों पर सैकड़ो सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये, जिन्हे दिखाकर गुलजार कालोनी के आसपास चोरों की पहचान करने का प्रयास किया गया तभी कुछ लोगो ने पहचान कर बताया कि यह दोनो व्यक्ति रशीद खान पिता शबीर खान 39 साल निवासी 18 माणिक बाग रोड इन्दौर एवं  मुदस्सिर खान उर्फ मेडी पिता मुजफ्फर अली खान उम्र 38 साल निवासी 16 हाजी मक्का की गली नयापुरा उज्जैन हाल निवासी नंदनवन कालोनी इन्दौर हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने दोनों को गुलजार कॉलोनी से धरदबोचा। पूछताछ में दोनो ने चोरी करना स्वीकार किया।

आरोपियों की निशानदेही पर दोनो के घरों से चोरी गये सोने के संपूर्ण जेवरात करीब 400 ग्राम जप्त कर लिये गये जिनकी किमत करीब 22 लाख रूपए हैं। साथ ही 30 हजार रुपये नगद जप्त किये गये।

Aditi News

Related posts