36.1 C
Bhopal
April 20, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

भोपाल में बामन भगवान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर प्रदेश स्तर पर सम्भाग संयोजकों की नियुक्ति एवं विप्र गौरव सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

भोपाल। सर्व ब्राह्मण युवा समिति मध्य प्रदेश के तत्वावधान में मानस भवन भोपाल में बामन भगवान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर प्रदेश स्तर पर सम्भाग संयोजकों की नियुक्ति एवं विप्र गौरव सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया । समिति के अध्यक्ष समाज सेवी पं राम नारायण अवस्थी ने बताया कि कार्यक्रम के बिशेष रूप से उपस्थित रहे पं संदीप मुदगिल कुरूक्षेत्र , पूर्व मंत्री बर्तमान विधायक पी सी शर्मा, मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष गिर्राज डंडोतिया , युवा रोजगार एवं कौशल विकास के अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा , गीतानंद गुरू, सुनील तिवारी उपस्थिति रहे बामन भगवान एवं परशुराम भगवान की पूजन दीप प्रज्वलन बटुक ब्राह्मणों द्वारा स्वस्तिवाच के साथ आयोजन का शुभारंभ हुआ मातृशक्ति संजना रिछारिया मीनू शुक्ला द्वारा सरस्वती वन्दना की गई सुमित भार्गव द्वारा स्वागत गीत का गायन हुआ उद्वोधन‌ द्वारा आशीष भार्गव ने अतिथि स्वागत किया इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए नव नियुक्त सम्भाग संयोजकों को संकल्प पत्र प्रदान कर नियुक्ति की गई परशुराम कथा बाचक पं रमेश शर्मा जी द्वारा बामन भगवान की जीवनी पर उद्वोधन हुआ श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए एक साल आठ महिने की नन्ही परी इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराने बाली अनायका पाठक को उसकी बहुमुखी प्रतिभा के लिए सम्मानित किया गया। पार्षद देवेन्द्र भार्गव पार्षद प्रियंका मिश्रा ज्योति मिश्रा शिवशंकर तिवारी गिरिराज दंडोतिया शैलेंद्र शर्मा जी को विप्र गोरव सम्मान से सम्मानित किया सम्मान से सम्मानित कियाप्रदेश ,के होनहार अंतरराष्ट्रीय मैराथन धावक कार्तिक जोशी को भी उनकी शानदार उपलब्धियां हासिल करने के लिए सम्मानित किया गया उनके सफल जीवन के लिए उन्हें शुभकामनाएं भी दी गयी इतना ही नहीं समिति के मुख्य संरक्षक संदीप मुदगिल जी ने उन्हें हर संभव मदद के लिए भी आश्वासन दिया‌ पं ‌रामनारायण अवस्थी ने संस्था के उद्देश्य से सभासदों को अवगत कराया और बताया पूरे जोर शोर से संगठन के विस्तार का काम चल रहा है बहुत जल्दी संभाग के बाद जिला तहसील की नियुक्ति की जाएगी साथ ही अवस्थी भोपाल में 100 कमरों के ब्राह्मण भवन का प्रस्ताव सभासदों के सामने रखा जिसका सभी ने ताली बजाकर स्वागत किया 1 दिन के चंदे में 100 कमरों का ब्राह्मण भवन बनाने के लिए प्रयास किया जाएगा संदीप मुदगिल जी ने अपने उद्बोधन में जमीन से जुड़कर काम करने का मार्गदर्शन दिया एवं ब्राह्मण भवन के लिए 551000 और समाज का स्कूल खोलने के लिए 551000 की घोषणा की ऐसी संख्या क्रम में मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी शैलेंद्र शर्मा जी का उद्बोधन हुआ इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज बंधु एवं मातृशक्ति उपस्थित रहे जिसमें उपाध्यक्ष अभय गौतम, कोषाध्यक्ष धीरेन्द्र भूमिहार संभाग अध्यक्ष राजेश व्यास , युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अजय मिश्रा, बिकास शर्मा, रमन तिवारी, बीरेंद्र त्रिपाठी, आशीष भार्गव, प्रदेश रोजगार प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील मिश्रा, राकेश शर्मा, शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष दुर्गेश कुमार त्रिपाठी वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिरोठिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश अवस्थी वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रियतेन्द्र उपाध्याय विनायक शुक्ला, हेमंत राजोरिया कुलदीप दुबे सुमित भार्गव, सविता पांडे, राखी शर्मा,दीपा शर्मा, संजना रिछारिया, निशा मिश्रा, अनीता चौबे , विभा शर्मा, प्रकाश मिश्रा रेखा पांडे, देवमणी चतुर्वेदी गिरीश शर्मा , वैभव भटेले , अनिल व्यास, प्रशन्न कुमार दूर्वार‌ , पुरूषोत्तम नारायण गोतम , योगेन्द्र दुबे , शिवशंकर तिवारी‌ , रमाशंकर द्विवेदी , अमित भार्गव , बच्चन आचार्य , डां अनिल भार्गव इस अवसर पर उपस्थित थे आपका सहयोग आपका मार्गदर्शन आपका संरक्षण आपका आयोजन आपकी उपस्थिति ही सफलता की महत्वपूर्ण पूंजी रहीं आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद आभार ।

Aditi News

Related posts