23.1 C
Bhopal
April 25, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर जिले के प्रमुख समाचार

नरसिंहपुर में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का शुभारंभ 17 सितम्बर को

नरसिंहपुर। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का शुभारंभ 17 सितम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे शासकीय स्वामी विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय- पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में किया जायेगा। शुभारंभ अवसर पर 650 हितग्राहियों को 3.17 करोड़ रूपये के हितलाभ वितरित किये जायेंगे और जिले में 106 चिन्हित स्थानों पर पौधरोपण किया जायेगा। साथ ही नरसिंहपुर, करेली व गाडरवारा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किये जायेंगे। इस दौरान महिला स्वसहायता समूहों द्वारा पौधरोपण होगा।

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान जिले में 31 अक्टूबर तक चलाया जायेगा

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार एवं राज्य शासन के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों का पूरा लाभ उसके वास्तविक रूप से पात्र हितग्राही तक समय सीमा में पहुंचाने के उद्देश्य से राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान चलाया जायेगा। इस दौरान भारत सरकार एवं राज्य शासन की चिन्हित 33 हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को प्रदान कर इन योजनाओं में शतप्रतिशत सैचुरेशन लाया जायेगा, जिससे कोई भी पात्र हितग्राही संबंधित योजना के लाभ से वंचित न रहे। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में चलाया जायेगा।

अभियान के दौरान 33 हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा। इनमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, पीएम स्वनिधि, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्त पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता, समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना, 6 वर्ष से अधिक आयु के बहुविकलांग, बौद्धिक दिव्यांग के लिए आर्थिक सहायता योजना, मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना, दिव्यांग छात्रवृत्ति, नि:शक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना, नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना, उच्च शिक्षा हेतु शिक्षण शुल्क, जीवन निर्वाह भत्ता, चिकित्सक की अनुशंसा से नि:शुल्क कृत्रिम अंग सहायक उपकरण, आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश, लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, मुख्यमंत्री भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल के अंतर्गत भवन संनिर्माण श्रमिकों का पंजीयन, आहार अनुदान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड- पशुपालन, सहकारी बैंकों के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड- मछुआ, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और कमर्शियल बैंकों के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड योजना शामिल हैं।

ग्रामीण क्षेत्र में जनपदवार आयोजित होने वाले शिविर

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के दौरान जिले की सभी जनपद पंचायतों के सेक्टर में शिविरों का आयोजन कर लोगों को लाभांवित किया जायेगा। ये शिविर मंगलवार 20 सितम्बर को निवारी (करेली) व करकबेल (गोटेगांव), बुधवार 21 सितम्बर को रायपुर (चीचली), भामा (चांवरपाठा) व खमरिया (गोटेगांव), गुरूवार 22 सितम्बर को धमना (नरसिंहपुर) व बरहटा (गोटेगांव), शुक्रवार 23 सितम्बर को कौंड़िया (चांवरपाठा), सूखाखैरी (चीचली) व अम्हेटा (करेली), शनिवार 24 सितम्बर को आमगांवबड़ा (करेली), देवरी (चांवरपाठा) व श्रीनगर (गोटेगांव), मंगलवार 27 सितम्बर को खमतरा (नरसिंहपुर) व उमरिया (करेली), बुधवार 28 सितम्बर को सिहोरा (चांवरपाठा), सुआतला (करेली) व सूरवारी (गोटेगांव), गुरूवार 29 सितम्बर को शाहपुर (चीचली) व डांगीढाना (नरसिंहपुर), शुक्रवार 30 सितम्बर को बरमान (करेली), लिंगा (चांवरपाठा) व कुकलाह (गोटेगांव), शनिवार एक अक्टूबर को सर्रा (गोटेगांव), डोंगरगांव न. (नरसिंहपुर) व बम्हौरीकलां (सांईखेड़ा), मंगलवार 4 अक्टूबर को मलाह पिपरिया (नरसिंहपुर) व रहली (गोटेगांव), गुरूवार 6 अक्टूबर को कोदसा (करेली) व पलोहाबड़ा (सांईखेड़ा), शुक्रवार 7 अक्टूबर को तूमड़ा (सांईखेड़ा), रम्पुरा (सांईखेड़ा) व इमलिया (गोटेगांव), मंगलवार 11 अक्टूबर को खमरिया (नरसिंहपुर) व भौरझिर (चांवरपाठा), बुधवार 12 अक्टूबर को बेलखेड़ी (सांईखेड़ा), बनवारी (सांईखेड़ा) व चिरहकलां (सांईखेड़ा), गुरूवार 13 अक्टूबर को मुंगवानी व गोरखपुर (नरसिंहपुर), शुक्रवार 14 अक्टूबर को गांगई (चीचली), पचामा (चीचली) व भैंसा (नरसिंहपुर) और शनिवार 15 अक्टूबर को मड़ेसुर, चांवरपाठा व रम्पुरा (चांवरपाठा) में लगाये जायेंगे।

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के लिए आवेदन आमंत्रित

नरसिंहपुर। चालू वित्तीय वर्ष में भारत सरकार की प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का लाभ लेने के लिए पात्र व्यक्तियों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जिला पंचायत परिसर नरसिंहपुर में स्थित सहायक संचालक मत्स्य उद्योग के कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।

प्रभारी सहायक संचालक मत्स्य उद्योग ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का उद्देश्य अधोसंरचना का विकास कर मछली उत्पादन व इसकी उत्पादकता में वृद्धि करना है। इस योजना में नवीन तालाब व मत्स्य बीज संवर्धन क्षेत्र निर्माण, मत्स्य हैचरी की स्थापना, जलाशयों में मत्स्य अंगुलिकाओं का संचयन, बॉयोफ्लाक व आरएएस की स्थापना, साईकिल व मोटर साईकिल विथ आईस बॉक्स, कियोस्क निर्माण, मोबाइल मार्केटिंग, आईस प्लांट व फिश फीड मिल के निर्माण कार्य को शामिल किया गया है। इस योजना में सभी जाति वर्ग की महिलाओं, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को इकाई लागत का 60 प्रतिशत और पिछड़े वर्ग के पुरूष हितग्राहियों को 40 प्रतिशत अनुदान दिये जाने का प्रावधान है।

नरसिंहपुर में दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए शिविर 17 सितम्बर को

नरसिंहपुर। दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए पीजी कॉलेज नरसिंहपुर में शनिवार 17 सितम्बर को शिविर आयोजित किया जायेगा। जिन नि:शक्तजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाना है, वे शिविर में आधार कार्ड, समग्र आईडी, स्वयं की दो फोटो लेकर पीजी कॉलेज नरसिंहपुर में पहुंचकर अपना प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। यह जानकारी उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण श्रीमती अंजना त्रिपाठी ने दी है।

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 18 से 20 सितम्बर तक

नरसिंहपुर। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान जिले में 18 से 20 सितम्बर तक चलाया जायेगा। इस दौरान 5 वर्ष तक के लगभग एक लाख 66 हजार 958 बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। पहले दिन रविवार 18 सितम्बर को बच्चों को टीकाकरण केन्द्रों पर और 19 एवं 20 सितम्बर को घर- घर जाकर छूटे हुये बच्चों को पोलियो निरोधक दवाई की खुराक दी जायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय कुमार जैन ने संबंधित बच्चों के अभिभावकों से अपील की है कि वे नजदीकी पोलियो टीकाकरण केन्द्र में जाकर अपने बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलवायें।

जिले में अब तक 1214.8 मिमी वर्षा दर्ज

नरसिंहपुर। नरसिंहपुर जिले में एक जून से 16 सितम्बर तक की अवधि में औसत रूप से कुल 1214.8 मिमी अर्थात 47.82 इंच वर्षा दर्ज की गयी है। 16 सितम्बर की सुबह तक बीते 24 घंटे में जिले में औसतन 13.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इस दिन तहसील नरसिंहपुर में 26 मिमी, गाडरवारा में 6 मिमी, गोटेगांव में 7 मिमी, करेली में 19 मिमी और तेंदूखेड़ा में 10 मिमी वर्षा आंकी गई है।

अधीक्षक भू- अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 सितम्बर तक तहसील नरसिंहपुर में 1183 मिमी, गाडरवारा में 1308 मिमी, गोटेगांव में 1111 मिमी, करेली में 1357 मिमी और तेन्दूखेड़ा में 1115 मिमी वर्षा आंकी गई है।

इसी अवधि में पिछले वर्ष जिले में औसतन 800.20 मिमी अर्थात 31.50 इंच वर्षा हुई थी। इस अवधि में पिछले वर्ष तहसील नरसिंहपुर में 730 मिमी, गाडरवारा में 797 मिमी, गोटेगांव में 671 मिमी, करेली में 708 और तेन्दूखेड़ा में 1095 मिमी वर्षा हुई थी।

उचित मूल्य दुकानविहीन ग्राम पंचायतों के लिए 19 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार जिले की जनपद पंचायत सांईखेड़ा व चांवरपाठा में दुकानविहीन 8 ग्राम पंचायतों में नवीन उचित मूल्य दुकान के आवंटन के लिए प्रक्रिया ऑनलाइन सम्पन्न की जायेगी। जनपद पंचायत सांईखेड़ा में 7 दुकानविहीन ग्राम पंचायतों खिरैटी, बनखेड़ी, दहलवाड़ा, धनौरा, मेहरागांव, बगदरा व कामती में और जनपद पंचायत चांवरपाठा में एक दुकानविहीन ग्राम पंचायत महगुंवा- निजोर में नवीन उचित मूल्य दुकान आवंटित की जाना है। इस संबंध में पोर्टल https://rationmitra.nic.in पर उक्त उचित मूल्य दुकानविहीन ग्राम पंचायतों के लिए पात्र संस्थायें 19 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। नियत तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। दुकान आवंटन की कार्रवाई अनुविभागीय राजस्व अधिकारी द्वारा की जायेगी। यह जानकारी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी गाडरवारा ने दी है।

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 22 सितम्बर को

नरसिंहपुर। आगामी 26 सितम्बर से शुरू होने वाले नवरात्र पर्व व 9 अक्टूबर को ईद- मिलाद- उन- नबी के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक गुरूवार 22 सितम्बर को अपरान्ह 4 बजे से कलेक्ट्रेट नरसिंह भवन के सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी।

Aditi News

Related posts