37.1 C
Bhopal
April 25, 2024
ADITI NEWS
देशसामाजिक

जबलपुर मे उपराष्ट्रपति के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ करने के उद्देश्य से बी.डी.डी.एस. टीम द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों तथा महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों/एवं भीडभाड वाले स्थानों की करायी जा रही है चैकिंग

पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा महामहिम उपराष्ट्रपति महोदय के जबलपुर आगमन को दृष्टिगत रखते हुये सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ करने के उद्देश्य से बी.डी.डी.एस. टीम द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों तथा महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों/एवं भीडभाड वाले स्थानों की करायी जा रही है चैकिंग

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से) द्वारा महामहिम उप राष्ट्रपति महोदय के आगमन एवं प्रस्तावित कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुये आज दिनॉक 16-9-2022 को सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ करने के उद्देश्य से बी.डी.डी.एस टीम को विटनरी कालेज, शंकर शाह रधुनाथ शाह स्मारक मालगोदाम, कल्चुरी होटल, मानस भवन कार्यक्रम स्थल तथा रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, मॉल, महत्वपूर्ण संस्थान, तथा भीडभाड वाले स्थानों की चैकिंग हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में बी.डी.डी.एस. टीम द्वारा स्नेफर डॉग के साथ विटनरी कालेज, शंकर शाह रधुनाथ शाह स्मारक कल्चुरी होटल, मानस भवन कार्यक्रम स्थल तथा मान्नीय उच्च न्यायालय परिसर, एवं भीड़भाड़ वाले स्थान रेल्वे स्टेशन, दीनदयाल बस स्टैण्ड, मॉल में चैकिंग की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से) द्वारा संस्कारधानी वासियों से अपील की गयी है कि यदि कोई भी संदिग्ध वस्तु आपको नजर आती है तो उससे दूर रहें एवं इसकी सूचना तत्काल कन्ट्रोलरूम के दूरभाष क्रमंाक 0761-2676100, 2676102 एवं डायल 100 पर देें ताकि तत्काल बी.डी.डी.एस. टीम से चैकिंग की कार्यवाही करायी जा सके।

Aditi News

Related posts