35.1 C
Bhopal
March 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,पेंशन सत्याग्रह यात्रा के आगमन पर हुआ स्वागत, पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष करेंगे– जगदीश यादव 

पेंशन सत्याग्रह यात्रा के आगमन पर हुआ स्वागत

पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष करेंगे– जगदीश यादव

गाडरवारा। गत दिवस राज्य शिक्षक संघ मध्यप्रदेश के प्रांताध्यक्ष जगदीश यादव के नेतृत्व में आयोजित पेंशन सत्याग्रह न्याय यात्रा का नगरागमन हुआ। इस अवसर पर स्थानीय शासकीय पीजी कॉलेज के आडिटोरियम मे प्रांताध्यक्ष जगदीश यादव एवं मंचासीन अतिथियों सेवानिवृत प्राचार्य राजेश बरसैयां, प्रांतीय कोषाध्यक्ष नगेन्द्र त्रिपाठी, सुशील शर्मा, प्रांतीय संगठन मंत्री कोमल सिंह पटैल, प्रदेश मीडिया प्रभारी सियाराम पटैल एवं कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रमेन्द्र सिंह जाट का गर्मजोशी के साथ स्वागत शिक्षको द्वारा किया गया। स्वागत उपरांत आयोजित सभा को श्री यादव ने संबोधित करते हुआ कहा कि राज्य शिक्षक संघ का इतिहास हमेशा से ही संघर्ष से परिपूर्ण रहा है। वर्तमान में पुरानी पेंशन बहाली, क्रमोन्नति एवं नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता के लिए हम सभी को एकजुट होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है। सभी शिक्षक साथी जिले एवं राज्य के कार्यक्रमो में पूर्ण सहभागिता दें । उन्होंने संघर्ष के लिए सभी को संकल्प दिलाते हुए कहा कि न्याय पाने के लिए समर्पण आवश्यक है। इस अवसर पर नगेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि शासकीय सेवा से सेवानिवृति के बाद पुरानी पेंशन ही बुढ़ापे का सहारा है। पुरानी पेंशन बहाली के लिए संकल्प लेकर संघर्ष करने की जरूरत है। कार्यक्रम में प्रांताध्यक्ष श्री यादव एवं अतिथियो द्वारा शिक्षाविद सेवानिवृत प्राचार्य राजेश बरसैंया जी को शाल श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक विजय नामदेव एवं अंत मे आभार प्रदर्शन शिक्षक मलखान मेहरा ने किया। कार्यक्रम में नितिन नारौलिया, ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मीकांत कौरव, दौलत पटेल, गोविंद सिंह बुंदेला, अखिलेश सोनी, चौधरी दीपसिंह, तहसील अध्यक्ष सूर्यकांत पाठक, वेणिशंकर पटेल, रामाधार कौरव, मधुसूदन पटैल, कमलेश शर्मा, पुरुषोत्तम बसेडिया, शमीम कुरेशी, राकेश पटेल, गोविंद ताम्रकार, विनयशंकर शर्मा, राजेश कसेरा, सुनील पिपरोनिया, नरेश मेहरा, जयनाथ मेहरा, कमलेश दूरवार, रेवाशंकर कोरी, राजू ठाकुर, देवेंद्र वर्मा, कौशल वर्मा, राघवेंद्र गुप्ता, पवन गुप्ता, प्रदीप पटैल, के.के.राजोरिया, गिरदोनिया जी, रोहित बाल्मीकि, रेवाशंकर श्रीवास्तव, तुलसीकांत श्रीवास्तव, महेंद्र वर्मा, मनोहर लोधी, रामनारायण उपाध्याय, चंद्रशेखर पटैल, राममनोहर चडार, संजय अवस्थी, दिलीप राजगौंड,श्रवण ठाकुर, अजय शर्मा, कमल बचकैयां, राकेश सोनी, प्रमोद राय, रजनीश कौरव, विजेंद्र कौरव, मुकेश पटैल, बंसीलाल अहिरवार, सुरेंद्र पटैल, महेंद्र पटैल, , शिवकुमार कौरव, शैलेद्र यादव एवम महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती ऊषा पटेल, श्रीमती पुष्पलता पटेल, श्रीमती सुषमा शर्मा, श्रीमती प्रगति पटेल, श्रीमती विजयश्री राय, श्रीमती संयोगिता शिवहरे, श्रीमती दीपा कौरव, श्रीमती मोहन कोरी, श्रीमती शकुनतला मांझी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक साथी एवम शिक्षिकाएं प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts