35.1 C
Bhopal
April 25, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, गुरुजी संयुक्त मोर्चा ने रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन

गुरुजी संयुक्त मोर्चा ने रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन

गाडरवारा। गत दिवस गुरुजी संयुक्त मोर्चा साईंखेड़ा, चीचली एवं चांवरपाठा विकासखण्ड इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में गुरुजी संवर्ग से राज्य शिक्षा सेवा में आये गुरुजियों ने प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता, क्रमोन्नति एवं पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर स्थानीय पलोटन गंज से तहसील कार्यालय तक रैली निकालकर तहसीलदार राजेश मरावी को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के पूर्व स्थानीय पलोटन गंज के शक्तिधाम मंदिर में सभी शिक्षक एकत्रित हुए एव हाथों में तख्तियां लेकर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। इस अवसर पर अन्य शिक्षक संघों के शिक्षको ने भी उपस्थित होकर अपनी सहभागिता दी। इस मौके पर गुरुजी संयुक्त मोर्चा के जिला संयोजक भानुप्रताप राजपूत ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जनवरी 2018 में की घोषणा के बावजूद गुरुजियों को अभी तक वरिष्ठता नही मिली है । प्रदेश सरकार जल्द से जल्द वरिष्ठता के आदेश जारी करे। राज्य शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष मलखान मेहरा ने कहा कि पुरानी पेंशन, क्रमोन्नति एवं गुरुजियों को वरिष्ठता के लिए हम सभी एकजुट है। प्रांतीय शिक्षक संघ से जुड़े विजेंद्र कौरव ने कहा कि लंबित मांगो की पूर्ति के लिए सभी मिलकर संघर्ष करेंगे। इस अवसर पर सुरेन्द्र पटैल, पोहुप सिंह पटैल, महेंद्र कौरव, ब्रजेश कौरव, विनय रावत,अमरावती श्रीवास सहित अन्य ने भी विचार रखे। नुक्कड़ सभा का संचालन इकरार अली एवं आभार भानु राजपूत ने व्यक्त किया। रेली एवं ज्ञापन कार्यक्रम में अन्य संघों से सिराज अहमद सिद्दीकी, मधुसूदन पटैल, प्रशांत राय, मनीराम मेहरा, प्रभात रूसिया, लक्ष्मीकांत कौरव, बसंत दुबे के अलावा गुरुजी संयुक्त मोर्चा से भाईजी चोधरी, संतराम पटैल, प्रमोद ढिमोले, नरेंद्र कौरव, विक्रम कौरव, शैलेन्द्र यादव,काशीराम पटैल, कल्याण सिलावट, मुन्नालाल केवट, बारेलाल पाली, संतोष दीक्षित, छोटेलाल कौरव, रामकुमार कौरव, दिनैश पटैल ,गिरीश बाजपेयी, मनोरमा शर्मा,सुनीता मेहरा,संध्या मेहरा,निशा अग्रवाल, गोपाल द्विवेदी,ओमपाल राजपूत,रामदास श्रीवास, महेश गोंड, अजमेर विश्वकर्मा, रामनरेश कौरव, अमान मर्सकोले,अच्छे भैया कौरव, सरदार घोषी,श्रीराम पटैल, मोहन पटेल, लक्ष्मी नारायण दुबे सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts