35.1 C
Bhopal
March 29, 2024
ADITI NEWS
धर्म

गाडरवारा,श्रीमद् भागवत कथा का भमका में आयोजन

श्रीमद् भागवत कथा का भमका में आयोजन

गाडरवारा।16 सितंबर से गाडरवारा समिपी ग्राम भमका में स्वर्गीय द्वारका प्रसाद ममार की पुण्य स्मृति में ममार परिवार द्वारा संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।कथावाचक जितेंद्र शास्त्री गरहा के मुखारविंद से भगवान की लीलाओं का वर्णन किया जा रहा है  ।  आज पंचम दिवस गोवर्धन पर्वत की पूजन की गई कृष्ण चरित्र भगवान की लीलाओं का वर्णन करते हुए भगवान के अवतारों लीलाओं का संगीतमय भजन के साथ वर्णन किया उन्होंने गोवर्धन लीला का वर्णन करते हुए बताया की 7 कोस लंबे चौड़े कालिकाल के देवता गोवर्धननाथ को 7 वर्ष के कन्हैया ने अपने सबसे छोटी उगली में 7 दिनरात अपनी अंगुली पर रखा। भगवान धारण किए रहे इंद्र देव का अभिमान तोड़ा। इस लिए जीव को कभी अभिमान नहीं करना चाहिए और कर्म करना चाहिए फल की इच्छा नहीं रखनी चाहिए,जिससे कर्म करोगे तो फल मिलेगा इसलिए भगवान ने भी कर्म को प्रधान बताते हुए कहा कर्म करना जीव का धर्म है फल देना मेरा काम है।जिसका श्रवण करने आसपास के भक्तगण उपस्थित रहे कथा का समापन 22 तारीख पूर्णाहुति महा प्रसादी उपरांत समापन किया जाएगा! कथा श्रवण करने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पुण्य लाभ कमाये।

Aditi News

Related posts