36.1 C
Bhopal
April 23, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर, क्राईम ब्रांच एवं हनुमानताल पुलिस की कट्टा, तलवार, बका बनाने के कारखाने पर दबिश , देशी 2 कट्टे, 1 अधबना कट्टा, 4 सुअरमार बम, 2 तलवार, 1 बका, एवं हथियार बनाने के उपकरण जप्त, 3 अपचारी बालक एवं 1 आरोपी

*क्राईम ब्रांच एवं हनुमानताल पुलिस की कट्टा, तलवार, बका बनाने के कारखाने पर दबिश , देशी 2 कट्टे, 1 अधबना कट्टा, 4 सुअरमार बम, 2 तलवार, 1 बका, एवं हथियार बनाने के उपकरण जप्त, 3 अपचारी बालक एवं 1 आरोपी गिरफ्तार*

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध अवैध हथियार के कारोबार मे लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना हनुमानताल की टीम द्वारा 1 आरोपी एवं 3 अपचारी बालको को अभिरक्षा में लेते हुये देशी कट्टा, सुअरमार बम, तलवार बका, एवं हथियार बनाने के उपकरण जप्त किये गये है।

थाना प्रभारी हनुमानताल श्री उमेश गोल्हानी ने बताया कि आज दिनंाक 22-9-22 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सैयद बाबा मजार के पीेछे एक 17-18 वर्षिय लडका नीले रंग की चौकडी शर्ट एवं काले रंग का जींस पहने हुये खडा है जो अपने पास एक देशी कट्टा रखे है, सूचना पर क्राईम ब्रंाच एवं थाना हनुमानताल की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहंा मुखबिर के बताये हुलिये का लड़का खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया घेराबंदी कर माढोताल निवासी 17 वर्षिय किशोर को पकड़ा गया जो तलाशी लेने पर कमर में दाहिने तरफ देशी कट्टा खोंसे मिला, देशी कट्टा में कोई कारतूस लोड नहीं था, उक्त देशी कट्टे के संबंध में पूछताछ पर उक्त कट्टा बेैल का बाड़ा मछली बजार हनुमानताल निवासी 15 वर्षिय किशोर द्वारा देना बताया , अपचारी बालक की निशादेही पर बेल का बाड़ा में दबिश दी जहॉ मैदान मे 2 लड़के खडे दिखे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया, बेैल का बाडा हनुमानताल निवासी 15 वर्षिय किशोर अपने हाथ में ली हुई पॉलीथीन में 4 सुअरमार बम तथा सूजी मोहल्ला गोहलपुर निवासी 17 वर्षिय किशोर कमर में एक कट्टा खोंसे मिला जिसमे कोई कारतूस लोड नही था, कट्टे के सम्बंध मे पूछताछ करने पर उक्त कट्टा 15 वर्षिय किशोर से लेना बताया।

15 वर्षिय किशोर से सघन पूछताछ की तो 15 वर्षिय किशोर ने घर में रखे हुये पिता के सामान से हथियार बनाना बताया। पकडे गये अपचारी बालकों की निशादेही पर अनिल रैकवार निवासी बैल का बाडा के घर पर दबिश दी जो अपने घर पर मिला जिसे सूचना से अवगत कराते हुये घर की तलाशी ली गयी तो घर मे 2 तलवार एवं कट्टे बनाने के उपकरण, इलेक्ट्रिानिक ड्रिल मशीन लोहे की रेती, हथोड़ी प्लास, ग्राइण्डर लोहे के पाईप, बका, लोेहे का ठिया, चौक्सा मशीन मिले, आरोपी अनिल रैकवार उम्र 47 वर्ष निवासी मछली बजार के सामने बेल का बाड़ा हनुमानताल को अभिरक्षा में लेते हुये सभी के विरूद्ध धारा 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम तथा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

*उल्लेखनीय भूमिका -* अवैध हथियारों सहित 3 अपचारी बालकों एवं 1 आरोपी को पकडने में क्राईम ब्रंाच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, राजेन्द्र बिलौहा, प्रधान आरक्षक बृजेन्द्र कसाना आरक्षक मुकुल, मोहित, वीरेन्द्र सिहं एवं थाना हनुमानताल के उप निरीक्षक चंद्रभान सिंह, प्रधान आरक्षक रामजी पाण्डे, अजय डबराल, आरक्षक ब्रजेश त्रिपाठी, गैेारव तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts