25.7 C
Bhopal
April 19, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,बेटी को न्याय दिलाने बेटियो के साथ आगे आये समाजसेवी

बेटी को न्याय दिलाने बेटियो के साथ आगे आये समाजसेवी

प्रतिमा की पूजन से पहले जीवित बेटियो को सम्मान व सुरक्षा प्रदान करे-मुकेश बसेड़िया
गाडरवारा।विगत दिवस छात्रा अर्चना कुशवाहा (परिवर्तित नाम)बसुरिया ग्राम की बेटी का शव संदिग्ध अवस्था मे सालीचौका व बाबई खुर्द के बीच पाया गया जिससे आसपास के क्षेत्र में बेटियो में डर का माहौल रहा।साथ ही पोस्टमार्टम के समय स्वीपरों के द्वारा शव प्रदान करते समय अभद्रता का व्यवहार की घटना भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहा।सोशल मीडिया व पत्रकारो के माध्यम से जानकारी लगने पर गाडरवारा नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेड़िया अपनी इंस्टीट्यूट की बेटियो व प्रतिनिधि मण्डल को साथ लेकर सड़क पर उतरकर मृतक छात्रा को न्याय दिलाने व घटना की निष्पक्ष जांच कराने हेतु अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व सुश्री सृष्टिजयंत देशमुख को गृह मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने पहुंचे तथा थाना प्रभारी राजपाल बघेल को पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की। उपरोक्त अवसर मां विजयासन इंस्टीट्यूट की बेटियों का प्रतिनिधि मंडल कीर्ती विश्वकर्मा, आरती कहार, शालिनी कौरव, ज्योति कहार, आरती ठाकुर ,पूजा कहार, आरती राजपूत,पारुल कहार, मोना कहार, प्रियल अग्रवाल, मालती कहार ,राधिका कहार,दीपशिखा मेहरा, सीमा पटेल, पूनम कहार, साँई प्रिया अधरुज ,माही कहार, अंजुल विश्वकर्मा, समृद्धि कहार ,अर्पिता पटेल, समीक्षा ताम्रकार, गीता पटेल, तनुश्री बसेड़िया , प्रिंन्स बसेड़िया , आयुष विश्वकर्मा, अभिषेक कौरव , आदि अनेक बेटियो ने मृतक छात्रा के न्याय के लिए गुहार लगायी
उपरोक्त अवसर पर शहर के वरिष्ठ पत्रकार व वरिष्ठजनों की उपस्थिति रही।मुकेश बसेड़िया सदा बेटियो की रक्षा व सम्मान व शिक्षा के समर्पित है।बसेड़िया ने कहा कि इस प्रकार की घटना से अन्य परिजन भी बेटियो को शिक्षा के लिए बाहर भेजने में डरते है ,देवी पूजन से पहले साक्षात कन्याओं का सम्मान करें तब ही सही मायने में नवरात्रि का व्रत सार्थक होगा।

Aditi News

Related posts