32.1 C
Bhopal
April 20, 2024
ADITI NEWS
रोजगारसामाजिक

नरसिंहपुर,हितग्राहियों को स्वरोजगार के लिए ऋण स्वीकृति पत्र वितरित,

हितग्राहियों को स्वरोजगार के लिए ऋण स्वीकृति पत्र वितरित,जिले के 1371 हितग्राहियों को दिया गया 11 करोड़ रूपये से अधिक का हितलाभ
जिले में हुआ स्वरोजगार/ रोजगार दिवस के कार्यक्रम का आयोजन
नरसिंहपुर। आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए सरकार महत्वपूर्ण योजनायें संचालित कर रही है। रोजगार के लिए पहले पर्याप्त राशि व साधन नहीं होते थे। अब केन्द्र एवं राज्य सरकार रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए पर्याप्त राशि उपलब्ध करा रही है। सरकार युवाओं को रोजगार मुहैया कराकर सशक्त करने के लिए प्रयासरत है। उक्त विचारसांसद श्री कैलाश सोनी ने स्वरोजगार/ रोजगार दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि युवा अपना रोजगार स्थापित कर नौकरी देने वाले बनें। हमारे जिले के स्वसहायता समूह बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं, उनके द्वारा अगरबत्ती, साबुन, पर्यावरण हितैषी दोना- पत्तल, कपड़े की थैली आदि का निर्माण किया जा रहा है। इससे पर्यावरण एवं मवेशियों को नुकसान नहीं होगा। उन्होंने गोबर खाद का विक्रय करने एवं गोबर गैस प्लांट बनाने के लिए भी स्वसहायता समूह को प्रेरित किया। भोपाल में आयोजित कृषि उत्पाद मेले में जिले से करेली गुड़ एवं गाडरवारा दाल भेजी गई। इन उत्पादों को लोगों ने बहुत पसंद किया। इनकी मेले में अच्छी मांग रही।
कार्यक्रम का आयोजन विधायक श्री जालम सिंह पटैल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति नीलेश काकोड़िया एवं उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता राजेन्द्र सिंह ठाकुर, कलेक्टर श्री रोहित सिंह की मौजूदगी में स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय- पीजी कॉलेज नरसिंहपुर के ऑडिटोरियम में गुरूवार को किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा हितग्राहियों को शासन की योजनाओं के अंतर्गत स्वरोजगार के लिए ऋण वितरण/ स्वीकृति पत्र सांकेतिक रूप से प्रदान किये गये। स्वरोजगार/ रोजगार दिवस पर जिले के 1371 हितग्राहियों को 11 करोड़ 4 लाख 32 हजार रूपये के हितलाभ वितरित किये गये। उन्हें ऋण वितरण/ स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये। जिला स्तरीय कार्यक्रम में सांकेतिक रूप से हितग्राहियों को चैक, प्रमाण पत्र आदि देकर लाभांवित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा कन्या पूजन व दीप प्रज्जवलन से किया गया।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे, अपर कलेक्टर श्री दीपक कुमार वैद्य, जिला रोजगार अधिकारी श्री एसआर पाराशर, जिला व जनपद पंचायत के सदस्य एवं पार्षदगण, अन्य जनप्रतिनिधि, बैंकर्स, अधिकारी और हितग्राही मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री दीपक अग्निहोत्री ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री पटैल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान समाज के सभी वर्गों की चिंता कर रहे हैं। केन्द्र एवं राज्य सरकार लगातार जनहित के काम कर रही है। प्रदेश सरकार जरूरतमंदों को रोजगार का अवसर मुहैया कराने के लिए कृत संकल्पित है। प्रदेश सरकार जनवरी 2021 से हर माह रोजगार मेलों का आयोजन कर रही है। पंचायतों एवं नगरीय निकायों के माध्यम से लोग स्वरोजगारमूलक योजनाओं का लाभ लें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता ठाकुर एवं श्री सुनील कोठारी ने लोगों से केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अब केन्द्र एवं राज्य शासन की योजनाओं का लाभ सीधे हितग्राहियों को प्राप्त हो रहा है।
स्वरोजगार/ रोजगार दिवस के अवसर पर जिले के 1371 हितग्राहियों को 11 करोड़ 4 लाख 32 हजार रूपये के ऋण वितरण/ स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। इसमें से दीनदयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, शहरी पथ विक्रेता योजना, स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, एक जिला- एक उत्पाद योजना, आचार्य विद्यासागर गौसंवर्धन योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना आदि योजनाओं के हितग्राहियों को ऋण वितरण/ स्वीकृति पत्र वितरित किये गये।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के उदबोधन का हुआ सीधा प्रसारण
इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के वर्चुअल मुख्य आतिथ्य में सीहोर में स्वरोजगार/ रोजगार दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान के उदबोधन का सीधा प्रसारण नरसिंहपुर के पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में किया गया, जिसे मौजूद लोगों ने देखा व सुना।
7 कम्पनियों द्वारा 203 से अधिक युवाओं का प्रारंभिक चयन
पीजी कॉलेज परिसर में 7 कम्पनियों द्वारा स्टाल लगाये गये। इन कम्पनियों ने विभिन्न पदों के लिए जिले के 203 से अधिक युवाओं का प्रारंभिक चयन किया।

Aditi News

Related posts