30.8 C
Bhopal
April 17, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा। दो दिवसीय प्रशिक्षण का किया गया समापन

दो दिवसीय प्रशिक्षण का किया गया समापन

गाडरवारा।मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा वित्तीय वर्ष 2022 /23 में गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों का दो दिवसीय क्षमता वृद्धि प्रशिक्षण का आयोजन चीचली जनपद सभागार में किया जा रहा था जिसके द्वितीय दिवस मां भारती के चित्र पर माल दर्पण दीप प्रज्वलित कर सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी पंडित श्री शिवकुमार दीक्षित, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की ब्लॉक समन्वयक सुश्री स्मिता दाण्डे द्वारा किया गया विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रथम दिवस के सत्र में दिए गए प्रशिक्षण के संबंध में पुनरावृति कराते हुए प्रेरणा गीत के साथ सत्र प्रारंभ किया गया विषय विशेषज्ञों द्वारा बताया गया कि स्वैच्छिक संगठनों की अवधारणा, कार्यप्रणाली, व्यक्तित्व विकास, सामुदायिक सहभागिता ,मूल्यांकन, अनुश्रवण , सामाजिक अंकेक्षण ,सामूहिक चर्चा, परिचर्चा अनुभव, योजना के संदर्भ दस्तावेजी करण कार्य के विषय में विस्तार से समझाया गया प्रतिभागियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए कार्यक्रम में नवांकुर संस्थाओं से संतोष चौरसिया, रामकृष्ण राजपूत , रामेश्वर मेहरा ,नीरू राजपूत, संतोष नागौद मेंटर सुभाष उदेनिया,प्रदीप कौरव,रामस्वरूप कौरव,संजय पाठक ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य उपस्थित रहे ! मंच संचालन सुभाष उदेनिया द्वारा एवं आभार रामस्वरूप कौरव द्वारा किया गया !

Aditi News

Related posts