39.1 C
Bhopal
March 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड नरसिंहपुर की वित्तीय वर्ष 2022-23 में चयनित प्रस्फुटन समितियों के क्षमता वर्द्धन हेतु आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड नरसिंहपुर की वित्तीय वर्ष 2022-23 में चयनित प्रस्फुटन समितियों के क्षमता वर्द्धन हेतु आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन उड़ान निशुल्क कोचिंग जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर नरसिंहपुर में दिनांक 30 सितंबर एवं 1 अक्टूबर 2022 को आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र में कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद नरसिंहपुर के माननीय अध्यक्ष श्री नीरज दुबे जी ने किया,प्रशिक्षण कार्यशाला के मुख्य अतिथि इंजीनियर सुनील कोठारी जी राष्ट्रीय मंत्री भारत विकास परिषद तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला निरीक्षक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग श्री विवेक सिंह जी की उपस्थित रही।

प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण से किया गया तथा परिषद के संगठन गीत एवं मंत्र का वाचन किया गया।

दो दिवसीय प्रशिक्षण का उद्देश्य एवं अवधारणा तथा अतिथियों के स्वागत उद्बोधन जिला समन्वयक जय नारायण शर्मा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ई.सुनील कोठारी जी द्वारा प्रशिक्षण कार्यशाला के माध्यम से गुणवत्ता पूर्ण कार्य समाज जीवन में संभव है प्रशिक्षण का जीवन मे बहुत महत्व है इस विषय पर अपने विचार व्यक्त किए गए।

कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री नीरज दुबे जी ने मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा किए जा रहे सामाजिक सरोकार के सभी आयामों में सहभागिता की प्रशंसा करते हुए सभी को शुभकामनाएं प्रदान की।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला निरीक्षक पिछड़ावर्ग कल्याण विभाग श्री विवेक सिंह जी ने मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संपूर्ण जिले में किए जा रहे कार्यों तथा जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में महती भूमिका की सराहना करते हुए भविष्य में परिषद द्वारा और प्रभावी कार्य किये जाने हेतु शुभकामनाएं प्रदान।

की उद्घाटन सत्र के अतिथियों का आभार विकासखंड समन्वयक चावरपाठा श्री धर्मेंद्र चौहान द्वारा किया गया।

प्रथम दिवस के प्रशिक्षण के प्रथम सत्र एवं द्वितीय सत्र *जन अभियान परिषद का परिचय योजनाएं एवं प्रशिक्षण समितियों के कार्यों* पर जिला समन्वयक श्री जय नारायण शर्मा जी द्वारा विषय का प्रतिपादन किया गया।

तृतीय सत्र *सामुदायिक सहभागिता* विषय का प्रतिपादन श्री राम मोहन रघुवंशी जी विकासखंड समन्वयक साईंखेड़ा द्वारा किया गया।

चतुर्थ सत्र *नेतृत्व विकास* पर ब्रह्मर्षि वशिष्ठ शिक्षण प्रशिक्षण एवं सेवा समिति के संचालक श्री आनंद दुबे जी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को बताया गया।

पंचम व अंतिम सत्र *प्रस्फुटन समितियों के दस्तावेजीकरण व प्रबंधन* पर श्री प्रतीक दुबे विकासखंड समन्वयक गोटेगांव द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को सिखाया गया।

दिनांक 01 अक्टूबर प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र *व्यक्तित्व विकास* पर श्री कमलेश शर्मा जी वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला बौद्धिक शिक्षण प्रमुख द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया गया। द्वितीय सत्र *सामाजिक अंकेक्षण* जिला समन्वयक सामाजिक अंकेक्षण जिला पंचायत समिति श्री विपिन लाड़ जी द्वारा सामाजिक अंकेक्षण विषय पर सभी को जानकारी दी गई।

तृतीय सत्र *प्रस्फुटन समितियों द्वारा एमआईएस पोर्टल पर फीडिंग* संबंधी जानकारी श्रीमती हेमलता चौरसिया डाटा एंट्री ऑपरेटर जन अभियान परिषद नरसिंहपुर द्वारा सिखाया गया।

चतुर्थ सत्र *स्वेच्छिक संगठनों का प्रबंधन एवं कार्य* श्री आनंद दुबे जी संचालक ब्रह्मर्षि वशिष्ठ शिक्षण प्रशिक्षण एवं सेवा समिति नरसिंहपुर द्वारा बताया गया।

प्रशिक्षण के पंचम सत्र *प्रस्फुटन समितियों वार्षिक कार्य योजना और उसके क्रियान्वयन* पर विस्तार से जिला समन्वयक श्री जयनारायण शर्मा जी द्वारा बताया गया।

षष्टम सत्र *प्रशिक्षण के अनुभव कथन एवं मूल्यांकन* सभी की सहभागिता से श्री प्रतीक दुबे जी विकासखंड समन्वयक गोटेगांव द्वारा किया गया।

दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद,लेखक व सेवानिवृत्त ग्रंथपाल सर्वश्री नीलमणि दुबे जी उपस्थित रहे,अध्यक्षता श्री चंद्र भूषण जी नेमा सेवानिवृत्त परियोजना अधिकारी जिला शिक्षा कार्यालय तथा पूर्व सचिव भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी नरसिंहपुर द्वारा की गई तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पुरातत्व समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री कालूराम पटेल “खोजीबाबा”की गरिमामयी उपस्थित रही।

समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को दो दिवसीय क्षमता वृद्धि प्रशिक्षण कार्यशाला में सहभागिता हेतु *प्रमाण-पत्र* प्रदान किए गए तथा दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन अवसर पर सभी का आभार प्रदर्शन श्री आनंद दुबे जी द्वारा किया गया एवम दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का संपूर्ण संचालन श्री प्रतीक दुबे विकासखंड समन्वयक गोटेगांव द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में विकासखंड नरसिंहपुर के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में चयनित 13 प्रस्फुटन समितियों के 26 प्रतिनिधि सम्पूर्ण समय सहभागी रहे।

Aditi News

Related posts