32.1 C
Bhopal
April 20, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने अधिग्रहण के बाद मुआवजा राशि देने के एवज में पांच हजार की रिश्वत लेते बाबू को तहसीली कार्यालय में धरदबोचा।

जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने अधिग्रहण के बाद मुआवजा राशि देने के एवज में पांच हजार की रिश्वत लेते बाबू को तहसीली कार्यालय में धरदबोचा।

जबलपुर।लोकायुक्त एसपी ने बताया कि विकास दुबे पिता कृष्ण कुमार दुबे उम्र वर्ष 30 निवासी तिलवारा घाट जिला जबलपुर ने शिकायत देते हुए बताया था कि उसके पिता कृष्ण कुमार दुबे के प्रकरण क्रमांक 26अ 82/11 -12 में ग्राम धाना में खसरा नंबर 44 /2 जिसमें 4 दुकाने पक्की बनी है। तिलवारा घाट की प्लाट का अधिग्ररण किया गया है। जिसका मुआवजा राशि भुगतान नहीं किया गया था। मुआवजा राशि 194000 स्वीकृत हुई थी। स्वीकृत मुआवजा राशि निकालने के एवज में अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण तहसील कार्यालय जबलपुर सहायक ग्रेड 2 (बाबू) इंद्रजीत सिंह धुरिया पिता स्वर्गीय द्वारका प्रसाद द्वारा 5000 की मांग की गई थी। शिकायत की पड़ताल के बाद आज 6 अक्टूबर को छापामार कार्रवाई करते हुए बाबू (आरोपी) को ₹ 5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।

ट्रैप दल सदस्य- डीएसपी दिलीप झारबडे, निरीक्षक स्वप्निल दास, निरीक्षक रंजीत सिंह ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।

Aditi News

Related posts