32.1 C
Bhopal
March 28, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

उज्जैन,DAVS के द्वारा प्रधानमंत्री के नाम अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों ने 1000 सीट छात्रावास खोलने के लिए कलेक्टर को दिया ज्ञापन

उज्जैन,DAVS के द्वारा प्रधानमंत्री के नाम अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों ने 1000 सीट छात्रावास खोलने के लिए कलेक्टर को दिया ज्ञापन।

उज्जैन। मध्य प्रदेश के प्रत्येक संभाग में एससी एसटी के छात्र छात्राओं के लिए 1000 सीट पोस्ट मैट्रिक छात्रावास खोलने के संबंध में आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम छात्रों द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। छात्रों द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश शासन के द्वारा विगत कई वर्षों से एससी एसटी के छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य हेतु कई घोषणाएं की गई परंतु आज तक की गई इन घोषणाओं पर कोई विचार नहीं किया गया और ना ही उन पर विशेष ध्यान दिया गया उन घोषणाओं में से एक एससी एसटी के छात्रावास की घोषणा भी है जिस पर हम आप को संज्ञान दिलाना चाहते हैं कि शासन द्वारा विगत वर्षों में उज्जैन में बालक एवं बालिकाओं के लिए 180 व 120 सीट पोस्ट मैट्रिक छात्रावास खोलने की घोषणा की गई थी वह राशि भी स्वीकृत की गई परंतु प्रशासन को उज्जैन में जगह नहीं मिली और वह राशि वापस लौटा दी गई व इसकी जगह पर आवास योजना चला रहे हैं जो कि इस वर्ग के पैसे का दुरुपयोग है इस आवास योजना की 1 वर्ष की राशि से ही छात्रावास का निर्माण कराया जा सकता है हम आप को संज्ञान दिलाना चाहते हैं कि उज्जैन में स्थित विक्रम विश्वविद्यालय के पास 350 एकड़ से अधिक भूमि उपलब्ध है विश्वविद्यालय के द्वारा कई उद्यान,पार्क व शासकीय भवनों को जगह दे दी जाती है,परंतु उसी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के लिए छात्रावास के लिए जगह उपलब्ध नहीं कराई गई या प्रशासन ने एससी एसटी के छात्रों के लिए जमीन लेना उचित नहीं समझा!

आज वर्तमान समय में उज्जैन में पोस्ट मैट्रिक छात्रावास की स्थिति अति दयनीय है वह पूरी तरह जर्जर हो गया है तथा आए दिन छज्जे गिर रहे हैं उसके साथ ही लड़कियों के पोस्ट मैट्रिक छात्रावास की स्थिति भी अति दयनीय है वहां पीने के पानी की गंभीर समस्या है इन छात्रावास में ना तो कोई प्रशासनिक अधिकारी निरीक्षण करने आते हैं और ना ही कोई राजनीतिक नेता आते हैं

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मध्यप्रदेश शासन हम एससी एसटी समुदाय के साथ यह “हाथी के दांत खाने के और, और दिखाने के और” वाली जो राजनीति कर रही है।जो की अनुचित नहीं है

जबकि यह वर्ग हमेशा से ही आपका वोटर रहा है। यदि छात्रों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। यह आरक्षित क्षेत्र है।

ज्ञापन का वाचन अजय सिसोदिया द्वारा किया गया तथा जानकारी एडवोकेट समंदर मकवाना के द्वारा दी गई,अमर सिंह पाटनेश्वर,छात्र नेता राम सोलंकी,महेश पड़िहार, संदीप मालवीय,लाखन चौहान,घनश्याम मालवीय कृष्णपाल,कृष्णा लक्ष्मी अजनारे, कंचन, संगीता,मंगला, कलावती सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे!

Aditi News

Related posts