32.1 C
Bhopal
April 20, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,अपराध करने की नीयत से स्कार्पियो में पिस्टल रखकर घूमते हुये 9 बदमाश पकडे़ गये, देशी 1 पिस्टल, 1 कारतूस, तथा स्कार्पियो जप्त*

*अपराध करने की नीयत से स्कार्पियो में पिस्टल रखकर घूमते हुये 9 बदमाश पकडे़ गये, देशी 1 पिस्टल, 1 कारतूस, तथा स्कार्पियो जप्त*

थाना प्रभारी रांझी श्री सहदेव राम साहू ने बताया कि दिनंाक 16-10-22 की रात लगभग 11-45 विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि थाना रांझी का शातिर बदमाश गंगू उर्फ आकाश यादव निवासी बड़ा पत्थर रक्षानगर कालोनी का अपने साथी भरत कुमार दाहिया, अतुल सोनी, डालू उर्फ डालचंद पटैल, किशोरी भूमिया, हरिशंकर विश्वकर्मा, नितिन पटैल , विनय उर्फ छोटू ठाकुर निवासी सुअरकोल थाना खमरिया, दिनेश सोनी निवासी सर्रापीपर के साथ स्कार्पियो क्रमांक एमपी 20 बीबी 0786 में बैठा है, सभी बदमाश एक साथ बड़ा पत्थर से रक्षा नगर तरफ केाई गम्भीर वारदात करने जा रहे हैं सूचना पर घेराबंदी कर बताये हुये नम्बर की स्कार्पियो का पीछा कर रक्षागर में फक्कड़बाबा मंदिर के पास स्कार्पियो को रोका गया, स्कार्पियो केा नितिन पटैल उम्र 26 वर्ष निवासी बजरंगनगर रांझी का चला रहा था जिसके बगल में शातिर गुण्डा बदमाश गंगू उर्फ आकाश यादव उम्र 30 वर्ष निवासी बड़ापत्थर रक्षा नगर कालोनी का एवं पीछे वाली सीट में भरतकुमार दाहिया उम्र 35 वर्ष निवासी व्हीकल शोभापुर आम का बगीचा थाना रांझी, अतुल सोनी उम्र 25 वर्ष निवासी बजरंगनगर, डालू उर्फ डालचंद पटैल कुर्मी उम्र 39 वर्ष निवासी जेपी मेमोरियल स्क्ूल के पास बड़ा पत्थर , तथा सबसे पीछे वाली सीट में किशोरी भूमिया उम्र 28 वर्ष निवासी फक्कड़बाबा मंदिर के पास , हरीशंकर विश्वकर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी नई बस्ती सुभाषनगर झंडा चौक, विनय उर्फ छोटू ठाकुर लोधी उम्र 32 वर्ष निवासी सुअरकोल थाना खमरिया, दिनेश सोनी उम्र 32 वर्ष निवासी नई बस्ती सर्रापीपल के बैठे मिले स्कार्पियो की तलाशी लेने पर चालक के सीट के बाजू वाली सीट के नीचे एक देशी पिस्टल जिसमें एक कारतूस लोड था मिली। स्कार्पियो क्रमाक एमपी 20 बीबी 0786 एवं देशी 1 पिस्टल, 1 कारतूस जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 25, 27, 35 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये पूछताछ की जा रही है।

*उल्लेखनीय भूमिका -* आरोपियों को गिरफ्तार करने में प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिंह, सुनील दुबे, आरक्षक प्रवीण मरावी, मनीष साहू चालक महेन्द्र सिंह विवेक साहू की सराहनीय भ्ूामिका रही।

Aditi News

Related posts