28.8 C
Bhopal
March 29, 2024
ADITI NEWS
शिक्षासामाजिक

गाडरवारा, संयुक्त संचालक ने किया बीटीआई में उत्कृष्ट प्रयोगशाला का भ्रमण 

संयुक्त संचालक ने किया बीटीआई में उत्कृष्ट प्रयोगशाला का भ्रमण

गाडरवारा। गत दिवस संयुक्त संचालक लोक शिक्षण जबलपुर संभाग डॉ रामकुमार स्वर्णकार ने स्थानीय बीटीआई स्कूल में रसायन शास्त्र के उच्च माध्यमिक शिक्षक के के राजौरिया द्वारा सुसज्जित रसायन प्रयोगशाला का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्हें शिक्षक के के राजौरिया ने परावर्तन के नियम, वेग संवेग संरक्षण नियम, दोलन की गति, दर्पण प्रतिबिंब, आर्गेनिक रसायन के कार्बनिक रसायनों के नाम व सूत्र सहित रसायन की अनेक कठिन अवधारणों को सरलीकृत रूप से समझाने की दृष्टि से उनके द्वारा उपयोग किए जा रहे टीएलएम की जानकारी दी। इस अवसर पर श्री राजौरिया ने उनके द्वारा बीटीआई स्कूल की दीवारों पर एवं बड़े हॉल में की गई आकर्षक पेटिंग को भी दिखाया। निरीक्षण के दौरान संयुक्त संचालक श्री स्वर्णकार ने बीटीआई स्कूल में श्री राजौरिया द्वारा प्रयोगशाला में किए गए नवाचारों को सीएम राईज स्कूलों में भी कराये जाने की अपेक्षा जताई। उन्होंने कहा की विज्ञान एवं रसायन जैसे कठिन विषयो का ज्ञान छात्र छात्राओं को सरल टीएलएम का उपयोग करके ही दिया जा सकता है। इस अवसर पर प्राचार्य अनुप शर्मा, जयमोहन शर्मा, सुशील शर्मा, विनय शंकर शर्मा,मनमोहन शर्मा, मधुसूदन पटैल, पवन राजौरिया, राघवेंद्र चौधरी , राजेश दुबे आदि भी उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts