26.1 C
Bhopal
March 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

दीपावली ,छठ और प्रकाश पर्व को ले एस डी ओ डीएसपी ने की थाने में शांति समिति की बैठक,

दीपावली ,छठ और प्रकाश पर्व को ले एस डी ओ डीएसपी ने की थाने में शांति समिति की बैठक,

डीएसपी प्रदीप कुमार ने कहा स्वच्छ ,ग्रीन क्लीन राजगीर की महक देशी विदेशी आगंतुकों को मिले,इसकी खुशबू देश विदेश में पहुंचे,

=लोग फिल करें नानक देव,भगवान महावीर और बुध एवम कोटि सह देवी देवताओं की पावन ब वंदन भूमि यही राजगीर हैं जिसने शांति करूणा मैत्री एवम भाईचारा को दुनियां में प्रचारित किया है,

=संवेदनशीलता और अतिथी देवोभः वे मिशाल रही हैं

 

राजगीर=शिवनंदन=दीपावली एवम छठ जैसे महत्वपूर्ण और आस्था का महान पर्व हैं लोग हर्षोल्लास मनाएं प्रशासन आपकी सेवा सुरक्षा में सदैव अग्रणी ब तत्पर रहेगी जरूरत पड़ने पर वे हिचक संपर्क करे,आगे एस डी एम अनिता सिन्हा ने कहा सभी घाटों ,चौक चौराहों तथा गली मुहल्लो की साफ सफाई की मुक्कमल व्यवस्था हेतु निर्देशित कर दी गई हैं,उन्होंने छठ में कर सेवा के स्वयं सेवकों से बातचीत के उपरांत कहा प्रशासनिक व्यवस्था के अलावे स्वयं सेवक कार्यकर्ता भी लगे रहेंगे,नगर कार्यपालक मो जफर इकबाल से फीडबैक लेने के बाद कहा सफाई और कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव की व्यवस्था और बेहतर ब चुस्त दुरुस्त की जाय तत्पश्चात कार्यपालक ने आश्वस्त किया हर संभव प्रयास होगी,हालांकि साफ सफाई और दवा का छिड़काव निरंतर हो रही है,उपस्थित लोगों का फोकस phed पर रहा इनकी गुणबता हीन कार्य और पाइप के लिए खोदे गड्डे नहीं भरने और बेस्टेज मलबा उठाने में बिलंब से किरकिरी बनी रही,आजतक phed ke कोई भी अधिकारी या कर्मी किसी बैठक में कभी शिरकत नहीं की,लोगों ने सवाल उठाया की गड्ढों की ढलाई में भारी अनियमितता बरती जारही हैं मिट्टी पर ही ढलाई हो रही ,जो चिंता का विषय है इस पर सक्षम अधिकारियों को अविलंब ध्यान देना चाहिए,

=सड़कों पर अतिक्रमण के विषय में कहा गया हटाई जाति पर पुनः लगा देते,अनुमंडल पदा धिकारी ने कहा विधि संगत अधिकतम जुर्माना की जाय, रमेश पान ने कहा हम वधक नहीं हैं दश हजार भी फाइन कीजिए जो जैसा करेगा वो पाएगा, हां पर दमन होगा तो असहनीय होगा,

 

=थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मो मुस्ताक अहमद ने कहा हमलोगों ने अपने वरीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में पालानींग की हैं दीपावली और छठ को ले वैसे संबंधित चिन्हित घाटों ,शहर के भीड़भाड़ जगहों पर पुलिस बल अधिकारी मौजूद रहेंगे किन्ही को कोई कठिनाई या परेशानी न हों पूरी तरह तत्पर रहेंगे,इस बार एबीपी के सदस्य ने छठ के दिन सूर्य कुंड के पास अंबेडकर चौक पर टोटो चौपहिया वाहन नहीं लगने देने का आग्रह किया,तत्पश्चात एस डीएम के निर्देश पर उसे सिद्धार्थ के आगे मैदान में लगाने का आदेश हैं,कुछ लोगों ने ध्वनि विस्तारक यंत्र इको साउंड पर सवाल उठाया,श्रवण प्रिय कान प्रिय माइक साउंड का प्रयोग हों,अधिक ध्वनि और इको से परवैतियों को बाधाएं होती हैं इसका ख्याल रखा जाना चाहिए,

=बिजली की आंख मिचौली पर लोगों ने तीखे सवाल उठाया ,विद्युत सहायक अभियंता ने कहा हमारी पूरी कोशिश होगी लाइन पलभर के लिए भी नहीं कटे पर मरम्मत और सुधार के कुछ आवश्यक कार्य हेतु भले कटती हों यह हो सकता फिर आगे सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति होगी,

 

बैठक में एसडीएम अनिता सिन्हा, एस डीपीओ प्रदीप कुमार, सीओ संतोष कुमार,विद्युत सहायक अभियंता मो इंतजार अहमद, सब इंस्पेक्टर प्रभाकर झा,उमराव प्रसाद, पत्रकार सह राजगीर विकास मंच अध्यक्ष शिवनंदन प्रसाद,सूरज देव यादव,मीरा कुमारी,डाक्टर अनिल कुमार,मंजू देवी, रमेश पान,मंजीत कुमार, पीके यादव, गोलू कुमार,सुरेंद्र यादव,लीला देवी,राजीव कुमार सहित दर्जनों लोगों उपस्थित थे अपने अपने बहुमूल्य विचार दिए,

Aditi News

Related posts