32.1 C
Bhopal
March 28, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,जिम्बाम्बे-पाकिस्तान के बीच चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाते हुये सटोरिया कपिल खटवानी पकड़ा गया, क्रिकेट के सट्टे की लाईन देने वाले सुमित जैन की तलाश

जिम्बाम्बे-पाकिस्तान के बीच चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाते हुये सटोरिया कपिल खटवानी पकड़ा गया, क्रिकेट के सट्टे की लाईन देने वाले सुमित जैन की तलाश

नगदी 1 लाख 13 हजार 200 रूपये, 4 मोबाईल, एलईडी टीव्ही, सैटअप बाक्स जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा द्वारा चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच के दौेेरान पतासाजी कर सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।

 

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* को आज दिनंाक 27-10-22 को सूचना मिली कि थाना माढेाताल अंतर्गत साई कालोनी संचार नगर में रहने वाला कपिल खटवानी अपने घर से जिम्बाम्बे एवं पाकिस्तान के मध्य चल रहे टी-20 वर्ल्डकप के मैच में रनों पर हारजीत का दाव लगवाकर क्रिकेट का सट्टा खिलवा रहा है।

 

पुलिस अधीक्षक जबलपुर द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री तुषार सिंह को सूचना की तस्दीक एवं सही पाये जाने पर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किये जाने पर पतासाजी करते हुये योजनाबद्ध तरीके से कपिल खटवानी के घर पर थाना प्रभारी माढेाताल श्रीमति रीना पाण्डे शर्मा के द्वारा थाना स्टाफ एवं क्राईम ब्रांच की टीम के साथ दबिश दी गयी, घर के अंदर एलईडी टीव्ही पर चल रहे जिम्बाम्बे-पाकिस्तान का मैच देखते हुये रूपयो का हारजीत का दांव लगवाते हुये कपिल खटवानी उम्र 45 वर्ष का मिला , 1 मोबाईल कॉलिंग पर कन्टीन्यू जुडा हुआ था जिसका स्पीकर ऑन था जिस पर लगातार रेट बोला जा रहा था, कब्जे से 4 मोबाईल एवं नगद 1 लाख 13 हजार 200 रूपये, एक एलईडी टीव्ही, 1 सैटअप बॉक्स, जप्त करते हुये कपिल खटवानी से पूछताछ की तो कपिल खटवानी ने सुमित जैन से क्रिकेट की लाईन लेकर सट्टा खिलाना स्वीकार किया। कपिल खटवानी एवं सुमित जैन के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट एवं 109 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुये क्रिकेट के सट्टे की लाईन देने वाले सुमित जैन की तलाश जारी है।

*उल्लेखनीय भूमिका-* क्रिकेट का सट्टा खिलाते हुये आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी माढोताल श्रीमति रीना पाण्डे शर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक निलेश पोर्ते, शिव गोपाल , प्रधान आरक्षक पिंकी, आरक्षक दिनेश, शशि, सचिन एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक रामसनेही शर्मा, प्रधान आरक्षक हरिशंकर गुप्ता, अरविंद श्रीवास्तव, संतोष दीक्षित, आरक्षक राजेश केवट, तथा सायबर सेल के अमित पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts