23.1 C
Bhopal
April 25, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

रायसेन से उदयपुरा के मुख्य मार्ग पर आये दिन गौवंश के मृत होने पर नही दे रहा स्थानीय प्रशासन ध्यान

रायसेन से उदयपुरा के मुख्य मार्ग पर आये दिन गोवंश का मृत होना एव मृत अवस्था मे मुख्य मार्ग पर कई दिनों तक उसी अवस्था मे पड़े रहने से आसपास के क्षेत्र में वायु प्रदूषण का बरकरार रहना जिम्मेदारो की कार्य प्रणाली पर कई सवाल खड़े करता है। सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर मुख्य मार्ग पर गौवंश का मृत होने की वजह क्या है, कन्ही तेज रफ्तार के वाहनों की टक्कर से मुख्य मार्गो पर गोवंश की मृत्यु का होना है या फिर लम्पी वायरस ही इसकी वजह हो सकती है। यदि साधारण मौत से इन गौवंश की मौत है तो फिर मुख्य मार्ग पर इनको इस तरह क्यो फेका जा रहा है।मुख्य मार्गो से जुड़े पंचायत स्तर से लेकर स्थानीय प्रशाशन के जिम्मेदारो को इसकी जांच करना जरूरी है, जिससे गौ वंश का जीवन बचाया जा सके एवं लम्पी वायरस जैसे खतर नाक वायरस एवं वायु प्रदूषण पर विराम लग सके।

Aditi News

Related posts