36.1 C
Bhopal
April 23, 2024
ADITI NEWS
देशसामाजिक

राष्ट्रीय एकता दिवस

 

राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य पर भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा रैली, प्रतियोगिता, दौड़ समेत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये-

आज दिनांक 31 अक्तूबर 2022 को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस आयुक्त श्री मकरंद देउस्कर के दिशा निर्देशन एवं पुलिस आयुक्त मुख्यालय श्री विनीत कपूर के मार्गदर्शन में नगरीय पुलिस भोपाल द्वारा जिले के विभिन्न विद्यालय, महाविद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें प्रमुख रुप से बीएसएसएस कालेज, RGPV कालेज, बिल्लाबोंग स्कूल एवं अन्य संस्थान शामिल हैं।

सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर भोपाल पुलिस के करीब 250 अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा आज प्रातः शौर्य स्मारक से वल्लभ भवन तक एकता रैली निकाली गई एवं देश भक्ति के नारे लगाकर राष्ट्रीय एकता एवं अखंण्डता का संदेष दिया गया। रैली उपरांत सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंण्डता पर शपथ दिलाई गई।

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर श्री रियाज इकवाल डीसीपी जोन 3 भोपाल की अध्यक्षता में थाना कोतवाली स्थित कैंपस में बृहद संख्या में नगर रक्षा समिति के सदस्य एकत्रित हुए. जिनके साथ राष्ट्रीय एकता दिवस का गरिमामय शपथ समारोह सम्पन्न हुआ। विभिन्न पर्वों के दौरान ,मूर्ति विसर्जन स्थलों पर, चल समारोहों के दौरान अच्छा कार्य करने वाले रक्षा समिति के सदस्यों को राष्ट्रीय एकता प्रहरी के रूप में उन्हें ट्राफी,प्रमाण पत्र और शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया । श्री रियाज इकबाल डीसीपी जोन 3 द्वारा अपने उदबोधन में रक्षा समिति के सदस्यों के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें निरंतर पुलिस के संपर्क में रहने, नए सदस्यों को जोड़ने की बात कही। इस दौरान अति पुलिस उपायुक्त, जोन 3 के सभी स पु आ, सभी थाना प्रभारी , नगर सुरक्षा समिति श्यामला हिल्स शाहजहानाबाद, कोतवाली ,तलैया,गौतमनगर, हनुमानगंज, टीला,मंगलवारा की नगर सुरक्षा समितियों के संयोजक अपनी अपनी समितियों के सदस्यों के साथ उपस्थित हुए ।

सरदार वल्लभ भाई पटेल, स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व गृहमंत्री भारत सरकार के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में श्रीमती श्रद्वा तिवारी, पुलिस उपायुक्त नगरीय पुलिस जोन-02 भोपाल के निर्देशन मे, श्री राजेश भदौरिया, अति. पुलिस उपायुक्त, श्री अक्षय चौधरी, ए.सी.पी. गोविंदपुरा, निधि श्रीवास्तव, ए.सी.पी. एम.पी. नगर, तथा जोन – 02 के थाना प्रभारीगण की उपस्थित में थाना परिसर गोंविदपुरा में राष्ट्रीय एकता दिवस नगर सुरक्षा समिति, शांति समिति, शक्ति समिति, के सम्मान में आयोजित किया गया। सभी के द्वारा राष्ट्र
की एकता सुरक्षा एवं अखंडता बनाये रखने के लिये शपथ ली गई । कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान की गई ।

भोपाल पुलिस कमिश्नरेट तथा RKDF यूनिवर्सिटी द्वारा मिलकर गांधीनगर स्थित कॉलेज कैंपस में एकता दिवस थीम पर विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें रंगोली, पेंटिंग, निबंध लेखन, पोस्टर, भाषण प्रतियोगिता, एक्सटम्पोर आदि का आयोजन किया गया, जिसमे विभिन्न समुदाय तथा विभिन्न स्ट्रीम्स के छात्रों ने भाग लिया। NCC कैडेट्स द्वारा यूनिटी रन व मार्च पास्ट का आयोजन भी किया गया। विजेताओं को भोपाल पुलिस कमीशनरेट की और से ACP निशातपुरा ऋचा जैन द्वारा सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ भी दिलायी गई।

एडिशनल डीसीपी कार्यालय जोन 3 थाना कोतवाली में स्थित कैंपस में राष्ट्रीय एकता दिवस थीम पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें विभिन्न समुदाय गणमान्य नागरिकों तथा एनएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा भाग लिया गया। विजेताओं को भोपाल पुलिस कमिस्नोरेट की ओर से डीसीपी जोन 3 द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जोन 3 के एडिशनल डीसीपी, एसीपी शाहजहानाबाद, कोतवाली, हनुमानगंज एवम जोन 3 के सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ भी दिलायी गई

Aditi News

Related posts