23.1 C
Bhopal
April 25, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,घमापुर पुलिस का जुए के फडों पर छापा, 9 जुआरी गिरफ्तार, नगद 1 लाख 26 हजार 100 रूपये, एवं 6 मोबाईल जप्त

घमापुर पुलिस का जुए के फडों़ पर छापा, 9 जुआरी गिरफ्तार, नगद 1 लाख 26 हजार 100 रूपये, एवं 6 मोबाईल जप्त

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्ष् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर/यातायात) श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री एम.पी. प्रजापति के मार्ग निर्देशन में थाना घमापुर की टीम द्वारा 9 जुआडियों को गिरफ्तार कर 1 लाख 26 हजार 100 रूपये जप्त किये गये है।

 

थाना प्रभारी घमापुर श्री चंद्रकांत झा ने बताया कि आज दिनॉक 2-11-2022 की देर रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई है कि बरउ मोहल्ला पंकज प्रोवीजन्स दुकान के आगे कुलिया में लगे बिजली के खंबे की रोशनी में कुछ लोग बाहर ताश के पत्तो पर रुपयो का हार जीत का दाँव लगाकर जुँआ खेल रहे है सूचना पर तत्काल योजनाबद्ध तरीके से घेराबन्दी कर बरउ मोहल्ला में पंकज प्रोवीजन्स दुकान के आगे कुलिया में दबिश दी गयी जहॉ लगे बिजली के खंबे की रोशनी में कुछ लोग ताश के पत्तो पर रुपयो का हारजीत का जुँआ मन्ना खेलते दिखे जिनको घेराबन्दी कर पकडा गया नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम सौरभ पिता संतोष मिश्रा उम्र 30 वर्ष निवासी साहू किराना के बाजू से दिलीप पटेल का मकान काँचघर थाना घमापुर, रितेश साहू पिता रमेश साहू उम्र 25 वर्ष निवासी अन्ना मोहल्ला शारदा चौक थाना मदनमहल , निखिल राजपूत पिता नरेन्द्र राजपूत उम्र 26 वर्ष निवासी आशा आटा चक्की के पास गोपाल होटल थाना घमापुर, जितेन्द्र कुमार उर्फ गोलू पन्डा पिता स्व सुशील कुमार उम्र 36 वर्ष निवासी बरउ मोहल्ला द्वारका नगर थाना घमापुर , मनीष तिवारी पिता स्व गौरीशंकर तिवारी उम्र 46 वर्ष निवासी थाने के पीछे बरउ मोहल्ला थाना घमापुर व बालचन्द जैन पिता स्व शिखरचन्द जैन उम्र 53 वर्ष निवासी जैन मंदिर के पीछे थाना हनुमानताल बताये जुआडिया एवं फड़ से नगद 1 लाख 25 हजार रूपये एवं 6 मोबाईल तथा 52 ताश के पत्ते जप्त करते हुये जुआडियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

इसी प्रकार विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर हनुमान मंदिर के पीछे गली में चांदमारी ओमकला मंदिर के पास में लगे बिजली खम्बे के नीचे दबिश देते हुये (1) पवन कुचबंधिया पिता हरलाल कुचबंधिया उम्र 34 वर्ष सा. ओमकला मंदिर के पास चांदमारी थाना घमापुर (2) नितेश ठाकुर पिता स्व. राजबहादुर ठाकुर उम्र 47 वर्ष निवासी हनुमान मंदिर के सामने चांदमारी थाना घमापुर (3) मुकेश पिता दयाराम पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी ओमकला मंदिर के पीछे चांदमारी थाना घमापुर को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया। जुआडियो के पास एवं फड से नगद 1100 रूपये एवं 52 ताश के पत्ते जप्त करते हुये जुआडियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

उल्लेखनीय भूमिका-* जुआरियों को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ पकडने में उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक गोपाल सिंह, राकेश सिंह, आरक्षक विवेक जाट, सुनील परवानी, अखिलेश पाण्डे की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts