39.1 C
Bhopal
April 25, 2024
ADITI NEWS
व्यापार समाचार

कलेक्टर ने किया खाद गोदाम का औचक निरीक्षण

नरसिंहपुर। कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने करेली बस्ती में मार्कफेड के अंतर्गत इफको खाद विक्रय केन्द्र गोदाम का गुरूवार को औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान डीएमओ श्री एमएल कुसरे, तहसीलदार श्री लालशाह जगेत और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कलेक्टर ने डीएमओ से गोदाम में विभिन्न प्रकार के उर्वरक की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने एनपीके, डीएपी, सिंगल सुपर फास्फेट, यूरिया आदि की उपलब्धता के बारे में पूछा। डीएमओ ने बताया कि उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है। कलेक्टर ने गोदाम की भंडारण क्षमता की जानकारी ली। डीएमओ ने बताया कि परिसर में स्थित तीन गोदामों की कुल भंडारण क्षमता दो हजार मे. टन है। कलेक्टर ने पूछा कि कोई दिक्कत तो नहीं है। उन्होंने निर्देशित किया कि किसानों को खाद प्राप्त करने में कोई कठिनाई नहीं होना चाहिये।

Aditi News

Related posts