37.1 C
Bhopal
April 23, 2024
ADITI NEWS
धर्म

तेंदूखेड़ा में मनाया गया तुलसी विवाह

*तेंदूखेड़ा में मनाया गया तुलसी विवाह*

कार्तिक शुक्ल पक्ष की देवउठनी एकादशी पर भगवान विष्णु योगनिद्रा से जागते हैं, जिसके बाद से मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है। वहीं भगवान विष्णु के योगनिद्रा से जागने पर तुलसी विवाह संपन्न कराया जाता है, जो बेहद शुभ एवं मंगलकारी माना जाता हैं। इसी तारतम्य में तेंदूखेड़ा नगर में तुलसी विवाह संपन्न कराया गया जिसमें गोपाल लाल जी मंदिर से भगवान शालिग्राम का विमान बारात रूप निकाला गया। जगह-जगह भगवान शालिग्राम की पूजन-अर्चन हुई। श्रद्धालुओं द्वारा नृत्य-गायन करते हुए बारात नगर के मुख्य मार्गों से भ्रमण करती हुई छोटी हरसिद्धि मंदिर परिसर पहुंची। जहां बारात का भव्य स्वागत हुआ तत्पश्चात वैदिक रीति-रिवाजो के साथ भगवान शालिग्राम और तुलसी जी का विवाह संपन्न हुआ। तुलसी विवाह के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts