37.9 C
Bhopal
April 19, 2024
ADITI NEWS
शिक्षासामाजिक

शंखनाद से होगा प्रार्थना सत्र का शुभारंभ

शंखनाद से होगा प्रार्थना सत्र का शुभारंभ

गाडरवारा क्षेत्र में पहली बार टैगोर विद्या निकेतन में शंखनाद के द्वारा प्रातः कालीन शालेय प्रार्थना का प्रारंभ किया गया‌। आज से प्रत्येक दिन प्रार्थना का शुभारंभ शंखनाद के द्वारा ही किया जाएगा। शंखनाद का हमारी भारतीय संस्कृति में बड़ा महत्व है। 14 रत्नों में से एक शंख,भगवान विष्णु के चार आयुद्ध में से एक है। कहा जाता है कि जहां तक शंख की ध्वनि सुनाई देती है वहां तक की नकारात्मककता दूर हो जाती है तथा यह ध्वनि एकाग्रता को बढ़ाने में मदद करती है। शंख की ध्वनि में ओम की ध्वनि प्रतिध्वनित होती है जो जोश तथा उत्साह पैदा करती है।

प्रतिदिन शंख बजाने से शरीर के हानिकारक कीटाणु खत्म हो जाते हैं, पांचों इंद्रियों से लेकर मुंह, फेफड़े तथा पेट से संबंधी रोगों का नाश होता है। प्राचार्या श्रीमती गुंजन पाठक द्वारा विद्यार्थियों में कोरोना महामारी से आई मानसिक नकारात्मकता, अनियमितता, अनुशासनहीनता को दूर करने तथा उन्हें शारीरिक रूप से मजबूती प्रदान करने हेतु यह नवाचार, शिक्षक- शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में त्रिदिवसीय नित्य प्रातः काल शंख बजाने का प्रशिक्षण देते हुए किया गया, जिसमें समस्त छात्र छात्राओं ने शंख ध्वनि का अभ्यास करते हुए विद्यालय परिसर को रोचक व मनोरम बना दिया।

Aditi News

Related posts