28.1 C
Bhopal
March 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

कलेक्टर न्यायालय के समक्ष जुर्माना अधिरोपित किये

जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण की रोकथाम के लिये 2 तहसील क्षेत्रों का आकस्मिक निरीक्षण नवागत कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में खनिज विभाग के जांच दल द्वारा जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण की रोकथाम के लिये आज भ्रमण के दौरान जिले की 2 तहसील क्षेत्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर जांच की गई। जांच के दौरान 2 स्थानों पर खनिज रेत का अवैध परिवहन करने, अवैध रूप से संचालित स्टोन क्रेशर मशीन और अवैध खनिज गिट्टी का भंडारण पाये जाने पर खनिज नियमों के अनुसार प्रकरण बनाये गये जिला खनिज अधिकारी श्री मनीष पालेवार ने बताया कि विभागीय जांच दल के निरीक्षण के दौरान जिले की तहसील छिंदवाड़ा के ग्राम गुरैया रिंग रोड में खनिज रेत का अवैध रूप से परिवहन करते हुए एक बिना नंबर अंकित ट्रैक्टर ट्रॉली सहित पाये जाने और इस वाहन से खनिज रेत का अवैध परिवहन किया जाना पाते हुए शासकीय रूप से खनिज रेत सहित ट्रेक्टर व ट्रॉली जप्त कर पुलिस थाना देहात की अभिरक्षा में आगामी आदेश तक खड़ा किया गया है। इसी प्रकार तहसील जुन्नारदेव के ग्राम उमराडी में अवैध रूप से संचालित स्टोन क्रेशर मशीन और क्षेत्र में खनिज गिट्टी के अवैध भंडारण की शिकायत प्राप्त होने पर खनिज दल द्वारा मौके पर जाकर जांच की गई। जांच के दौरान क्षेत्र में अवैध स्टोन क्रेशर मशीन स्थापित होना और खनिज गिट्टी का अवैध रूप से भंडारण किया जाना पाया गया। खनिज जांच दल द्वारा स्थापित स्टोन क्रेशर मशीन को शासकीय रुप से सील किया गया और भंडारित मात्रा को जप्त कर मौके पर सुपुर्दगी में दिया गया। उन्होंने बताया कि खनिज वाहन और अवैध भंडारित खनिज पर खनिज नियमों के अंतर्गत खनिज का अवैध परिवहन एवं भंडारण किए जाने पर प्रकरण दर्ज किया जाकर कलेक्टर न्यायालय के समक्ष जुर्माना अधिरोपित किये जाने और निर्णयन के लिये प्रकरण प्रेषित किए जाने की कार्यवाही की जायेगी। कार्यवाही के दौरान माइनिंग इंस्पेक्टर श्री बसंत पाटिल व श्री महेश नगपुरे और खनिज विभाग का संयुक्त अमला सम्मिलित था।

Aditi News

Related posts